नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो वह सूर्योदय से पहले स्नान कर 5 पीपल के पत्ते घर ले आए और पूजा घर में रख दे. क्या आपका अपना घर नहीं है आप एक नए घर बनाने का सपना देख रहे हो और वो पूरा नहीं हो रहा हैं तो हर रविवार स्नान कर गाय को गुड़ खिलाए.
पहला महाउपाय- क्या आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही सूर्योदय से पहले स्नान कर 5 पीपल के पत्ते घर ले आए और पूजा घर में रख दे. अब रात में लक्ष्मी माँ का पूजन करने के बाद इन पत्तों के अन्दर दूध से बनी कोई मिठाई जैसे पनीर, मिठाई रख दें और नजदीक के किसी पीपल के पेड़ पर चढ़ा दे. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.
दूसरा महाउपाय – क्या आपका अपना घर नहीं है आप एक नए घर बनाने का सपना देख रहे हो और वो पूरा नहीं हो रहा हैं तो हर रविवार स्नान कर गाय को गुड़ खिलाए. ऐसा आपको कम से कम 15 रविवार तक करना होगा. आपके नए घर का सपना जल्दी पूरा होगा.
तीसरा महाउपाय- क्या घर से गरीबी दूर नहीं हो रही पाँचों दिन सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान दे कि सरसों के दिए को जलाना है किसी और दीए को नहीं.
चौथा महाउपाय – क्या आपका पैसा बढ़ नहीं रहा घट रहा लक्ष्मी पूजन वाले दिन माँ को केसर और इत्र चढ़ावे. अब इस केसर को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाए. साथ ही माँ को चढ़ाए गए इत्र को अपने कपड़ों पर छिड़के. ऐसा आपको रोज तब तक करना हैं जब तक केसर और इत्र ख़त्म नहीं हो जाता.
पांचवा महाउपाय- क्या नौकरी और कारोबार में मुनाफा नहीं हो रहा एक सफ़ेद सूत का धागा लेकर उसे केसर से रंग दे. इसे लक्ष्मी माँ के चरणों में रख अपनी मनोकामना कहे. इसके बाद इस धागे को अपनी दूकान या ऑफिस में बाँध दे. आपकी किस्मत तुरंत चमकेगी
Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी
Family Guru Dussehra 2018: दशहरे पर शनिदेव के प्रिय शमी का ये उपाय बदल देगा आपकी किस्मत
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…