Advertisement

Tips Job In Family Guru: ये पांच महाउपाय आपको दिलाएंगे नौकरी के अवसर

Tips Job In Family Guru: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जय मदान के द्वारा बताए गए पांच उपाय आपकी सभी तरह की मनोकामना पूरी करेंगे. क्या नौकरी और कारोबार में मुनाफा नहीं हो रहा एक सफ़ेद सूत का धागा लेकर उसे केसर से रंग दे. इसे लक्ष्मी माँ के चरणों में रख अपनी मनोकामना कहे.

Advertisement
these tips will help you getting job
  • October 21, 2018 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. अगर आपकी कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो वह सूर्योदय से पहले स्नान कर 5 पीपल के पत्ते घर ले आए और पूजा घर में रख दे. क्या आपका अपना घर नहीं है आप एक नए घर बनाने का सपना देख रहे हो और वो पूरा नहीं हो रहा हैं तो हर रविवार स्नान कर गाय को गुड़ खिलाए.

पहला महाउपाय- क्या आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही सूर्योदय से पहले स्नान कर 5 पीपल के पत्ते घर ले आए और पूजा घर में रख दे. अब रात में लक्ष्मी माँ का पूजन करने के बाद इन पत्तों के अन्दर दूध से बनी कोई मिठाई जैसे पनीर, मिठाई रख दें और नजदीक के किसी पीपल के पेड़ पर चढ़ा दे. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.

दूसरा महाउपाय – क्या आपका अपना घर नहीं है आप एक नए घर बनाने का सपना देख रहे हो और वो पूरा नहीं हो रहा हैं तो हर रविवार स्नान कर गाय को गुड़ खिलाए. ऐसा आपको कम से कम 15 रविवार तक करना होगा. आपके नए घर का सपना जल्दी पूरा होगा.

तीसरा महाउपाय- क्या घर से गरीबी दूर नहीं हो रही पाँचों दिन सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए. इस बात का ध्यान दे कि सरसों के दिए को जलाना है किसी और दीए को नहीं.

चौथा महाउपाय – क्या आपका पैसा बढ़ नहीं रहा घट रहा लक्ष्मी पूजन वाले दिन माँ को केसर और इत्र चढ़ावे. अब इस केसर को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाए. साथ ही माँ को चढ़ाए गए इत्र को अपने कपड़ों पर छिड़के. ऐसा आपको रोज तब तक करना हैं जब तक केसर और इत्र ख़त्म नहीं हो जाता.

पांचवा महाउपाय- क्या नौकरी और कारोबार में मुनाफा नहीं हो रहा एक सफ़ेद सूत का धागा लेकर उसे केसर से रंग दे. इसे लक्ष्मी माँ के चरणों में रख अपनी मनोकामना कहे. इसके बाद इस धागे को अपनी दूकान या ऑफिस में बाँध दे. आपकी किस्मत तुरंत चमकेगी

Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी

Family Guru Dussehra 2018: दशहरे पर शनिदेव के प्रिय शमी का ये उपाय बदल देगा आपकी किस्मत

 

Tags

Advertisement