Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Tips For Love Life and Job In Family Guru: जॉब और संतान दिलाने वाले अचूक उपाय, लव लाइफ भी होगी रोमांटिक

Tips For Love Life and Job In Family Guru: जॉब और संतान दिलाने वाले अचूक उपाय, लव लाइफ भी होगी रोमांटिक

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में जय मदान ने रोजाना की तरह पांच महाउपायों के बारें में बताया. आज के एपिसोड में बच्चों की सलामती व घर की सुख शांति वाले अचूक उपाय बताए.

Advertisement
know navami kanya pujan shubh muhurat
  • October 17, 2018 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने 5 महाउपाय बताए. घर की सुख शांति वाले पांच उपाय जिन्हें करने से आप के घर की नकात्मकाता दूर होगी. क्या शादी के बरसों बाद भी गोद सूनी है, क्या हाथ में पैसा नहीं टिकता ,
क्या पार्टनर से ब्रेकअप का डर है, क्या लव लाइफ ठीक नहीं चल रही, क्या आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं इन सभी समस्याओं को दूर करने वाले अचूक उपाय जानें.

पहला महाउपाय: क्या शादी के बरसों बाद भी गोद सूनी है
महागौरी आपकी झोली में हर तरह की खुशियां भरती है और हां जिनके घर बरसों से बच्चों की किलकारियां नहीं गूंजी है महागौरी उनकी गोद भी भरती है. क्या शादी के बरसों बाद भी गोद सूनी है? पीपल के पेड़ के चारों ओर पति-पत्नी एक महीने तक रोज 10-12 चक्कर लगाएं. चूंकि पीपल पर बृहस्पति और शुक्र की एनर्जी रहती है, इसलिए महीने बाद संतान प्राप्ति के योग बन जाते है.

दूसरा महाउपाय : क्या हाथ में पैसा नहीं टिकता ?
पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं?कल कन्या पूजन के लिए जो कन्या आपके घर आएं आप उन्हे खीर और मिश्रि का प्रसाद जरुर बाटें. आने वाले 21 शुक्रवार तक आप 9 साल से कम कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद बाटें कभी पैसे की कमी नहीं होगी हमेशा बरकत बनी रहेगी.

तीसरा महाउपाय : क्या पार्टनर से ब्रेकअप का डर है ?
क्या आपको पार्टनर से ब्रेकअप का डर है? नारियल, धतूरे के बीज और कपूर को पीस लें. इसमें शहद मिलाएं. रोज इसका तिलक करें. जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा.

चौथा महाउपाय: क्या लव लाइफ ठीक नहीं चल रही ?
क्या आपकी लव लाइफ ठीक नहीं चल रही ? आप गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर में रखें, इससे रिश्तों में मिठास बनी रहती है. घर में रोज घी का दीपक भी जलाना चाहिए, लेकिन ध्यान दें कि दीये की लौ/मुँह साउथ की तरफ रखकर जलाना है.

पांचवा महाउपाय : क्या आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं ?
आप कल शाम सिद्धिदात्री मंदिर जाकर मां को कदंब का फूल चढ़ाएं. अगर आपके आस पास में सिद्धिदात्री का मंदिर नही है तो आप मां दुर्गा को ये फूल चढ़ाएं. नौकरी में आपकी पोजिशन बदलने लगेगी.

Family Guru Navratri 2018: नौकरी में तरक्की दिलाएंगी मां सिद्धिदात्री

Family Guru Navratri 2018 Kanya Pujan: नवमीं के दिन कितने साल की लड़की का करें कन्या पूजन

Tags

Advertisement