Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर में लक्ष्मी लाने में कारगर है झाड़ू से जुड़े ये उपाय

फैमिली गुरु: घर में लक्ष्मी लाने में कारगर है झाड़ू से जुड़े ये उपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि घर में लक्ष्मी के आगमन के लिए किस तरह झाड़ू का प्रयोग किया जा सकता है. पोंछा लगाना चाहिए. कार्यक्रम में जय मदान ने ये भी बताया कि घर में झाड़ू कहां और कैसे रखना चाहिए.

Advertisement
these tips related to brooms helps you get rid of money problems
  • April 27, 2018 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लक्ष्मी जी को पाने के कई तरीके हैं. लेकिन जो तरीका सबसे दिलचस्प है वो है झाड़ू. वही झाड़ू जो आपके घर में किसी कोने में पड़ी होगी. वही झाड़ू जिस पर आपका ध्यान नहीं जाता लेकिन आज जय मदान ने फैमिली गुरु में बताया कि दरअसल झाड़ू कितने कमाल की होती है. देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए घर के आसपास किसी भी मंदिर में तीन झाड़ू रख आएं. यह पुराने समय से चली आ रही परंपरा है. पुराने समय में लोग अक्सर मंदिरों में झाड़ू दान किया करते थे.

ध्यान रखें –

• मंदिर में झाड़ू सुबह ब्रह्म मुहूर्त में रखना चाहिए.
• यह काम किसी विशेष दिन करना चाहिए. विशेष दिन जैसे कोई त्योहार, ज्योतिष के शुभ योग या शुक्रवार को.
• इस काम को बिना किसी को बताए गुप्त रूप से करना चाहिए. शास्त्रों में गुप्त दान का विशेष महत्व बताया गया है.
• जिस दिन यह काम करना हो, उसके एक दिन पहले ही बाजार से 3 झाड़ू खरीदकर ले आना चाहिए.

घर में पोंछा लगाते समय करें उपाय

जब भी घर में पोंछा लगाते है, तब पानी में थोड़ा-सा नमक भी मिला लेना चाहिए. नमक मिले हुए पानी से पोंछा लगाने पर फर्श के कीटाणु नष्ट होंगे. साथ ही, घर की निगेटिव एनर्जी भी खत्म हो जाएगी. घर का वातावरण पवित्र होगा और जिन घरों में पवित्रता रहती है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है. पुरानी मान्यता है कि गुरुवार को घर में पोंछा न लगाएं ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है. इस दिन छोड़कर सभी दिनों में पोंछा लगाना चाहिए.

घर में झाड़ू कहां और कैसे रखें

झाड़ू से घर में प्रवेश करने वाली निगेटिव एनर्जी नष्ट होती है. लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है-
• खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे छिपा कर रखें.
• भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें, क्योंकि इससे घर का अनाज जल्दी खत्म हो सकता है. साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
• यदि अपने घर के बाहर हर रोज रात के समय दरवाजे के सामने झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है. ये काम केवल रात के समय ही करना चाहिए. दिन में झाड़ू छिपा कर रखें.

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो समाज में बढ़ेगा मान सम्मान

फैमिली गुरु: शकुन अपशकुन के ये संकेत संवारेंगे आपकी जिंदगी

Tags

Advertisement