Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: ये उपाय कराएंगे विवाह के योग्य लड़के-लड़कियों की शादी

फैमिली गुरु: ये उपाय कराएंगे विवाह के योग्य लड़के-लड़कियों की शादी

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुुरु में जय मदान ने आपको ऐसे उपाय बताए हैं जिससे योग्य लड़के और लड़कियों की शादी का योग बनेगा. जय मदान ने बताया कि जिसकी शादी नहीं हो रही उसे पानी में चुटकी भर हल्दी डाल कर उससे स्नान करना चाहिए.

Advertisement
these family guru jai madaan tips will make you marry
  • May 2, 2018 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. क्या आपकी शादी के लायक उम्र हो गई है, लेकिन शादी हो नहीं रही तो कोई बात नहीं. वो उपाय जान लीजिए जिससे शादी की उम्र में आपकी शादी हो जाए. विवाह योग्य लड़के और लड़कियां हर गुरूवार को स्नान के जल में एक चुटकी पिसी हल्दी डालकर स्नान करें. गुरूवार के दिन आटे के दो पेडों पर थोडी-सी हल्दी लगाकर, थोड़ी गुड और चने की दाल गाय को खिलाएं. इससे विवाह का योग शीघ्र बनता है.

जिस लड़के का विवाह न हो रहा हो तो वह एक पीले रेशमी रूमाल के तीन कोनों पर एक-एक हल्दी की गांठ बांधकर अपने साथ रखें. विवाह में बाधा आने वाला लडका श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में जाकर पूजन करे और पीले रंग के गोटे के किनारे वाली चुनरी पर लाल गोटे से “श्री लक्ष्मीनारायण नमो नम:” लिखकर अर्पित करें. अविवाहित कन्या को कच और देवयानी की मिट्टी की मूर्तियां बनाएं. उन मूर्तियों पर हल्दी, चावल एवं आटे का घोल लगाकर, पूजा करके लकडी के एक पटरे के नीचे रख दें. उस पटरे पर कन्या के बैठने से विवाह होता है.

जिस कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है, वह आधी रात में लाल वस्त्र धारण कर भोजपत्र पर केशर व हल्दी में गंगाजल मिलाकर स्याही तैयार करे और चांदी की लेखनी से भोजपत्र पर इच्छा लिखे. फिर मां दुर्गा के चित्र के समक्ष पीले वस्त्र पर यंत्र को स्थापित करके मां दुर्गा से अपने विवाह में आने वाली बाधा दूर करने का निवेदन कर श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करे. 11 बार श्री सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करे. फिर स्फटिक की माला से 21 माला ओम् ह्नीं दुं दुर्गायै नम: का जाप करे. इसके बाद यंत्र को मां के चरणों से स्पर्श कराकर, धूप-दीप देकर चांदी के कवच में भरकर गले में या बाजू में धारण कर ले. जब विवाह की घडी आ आए और समय विदाई का हो तो माता या पिता उस कवच को जल में प्रवाहित कर आएं

फैमिली गुुरु: अपनाएंगे वास्तु के ये उपाय को तिजोरी में टिकेगा धन

फैमिली गुरु: मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएंगे ये तो दमक उठेगी त्वचा

Tags

Advertisement