नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में हर रोज की तरह परिवार की सुख शांति को लेकर एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने पांच महाउपाय बताए. क्या शादीशुदा जिंदगी ठीक से नहीं चल रही ?,आपकी रातों की नींद उड़ी हुई है ?क्या यात्रा में सब शुभ चाहते हैं ? तो आपको कुछ नहीं करना बस आपको घरेलू उपाय अपनाना है. इन उपायों को कर आप अपनी घर में सुख शांति व बरकत बनाए रखेंगे.
पहला महाउपाय : आपकी रातों की नींद उड़ी हुई है ?
कोई डर सता रहा है… आपकी रातों की नींद उड़ी हुई है ?माँ कालरात्री भय को दूर करती हैं. सरसों के तेल में दो लौंग डालकर दीपक जलाएं. इसे घर से दूर किसी एकांत स्थान पर रख आएं सब प्रकार के भय दूर हो जाएंगे.
दूसरा महाउपाय: क्या शादीशुदा जिंदगी ठीक से नहीं चल रही ?
क्या Married Life को ठीक से नहीं चल रही ?तुलसी के सूखे 48 पत्ते लेकर शाम के समय उसका धुँआ अपने bedroom में करे. वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा.
तीसरा महाउपाय : क्या यात्रा में सब शुभ चाहते हैं ?
किसी यात्रा पर जा रहे हैं चाहते हैं कोई काम बिगड़े ना सब शुभ हो जाए ?यात्रा पर जाते समय घर से एक केला लेकर निकलें, रास्ते में केला खाते समय अपने लिए safe journey को visualize करें. केले के छिलके को संभाल कर रखें. यात्रा पूरी होने पर ईश्वर को धन्यवाद करे और फिर केले के छिलके को कही पर किसी dustbin में डाल सकते हैं. ध्यान रहे – आप सड़क पर, किसी नाले में या toilet के dustbin में नही डालें. आपकी यात्रा शुभ रहेगी.
चौथा महाउपाय: क्या पैसे की तंगी दूर नहीं हो रही ?
अब जरा नवरात्र के चौथे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या पैसे की तंगी दूर नहीं हो रही. कुछ ना कुछ तंगी लगी ही रहती है. माँ के सामने सफेद वस्त्र पहन कर सफेद आसन पर बैठें. फिर 1 माला इस मंत्र की करें“ श्रीं श्रिययै नमः ”धन-लाभ होने लगेगा.
पांचवा महाउपाय: क्या घर में सुख-शांति नही है ?
माँ के सामने तांबे के बर्तन में जल रखें. फिर एक माला इस मंत्र की करें“ ऊँ धूम धूम धूमावत्ती फट स्वाहा ”( Om Dhoom Dhoom Dhoomavati Fut Swaha )इसके बाद इस जल को पूरे घर में छिड़क दें.घर में सुख-शांति आने लगेगी
Family Guru Navratri 2018 kalratri puja: मां कालरात्रि के 7 अचूक महामंत्र हर कष्ट मिटाएंगे
Kali Puja 2018: ऐसे करें मां काली की पूजा, होगी हर मुराद पूरी
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
गुरुवार को इजराइल ने यमन की राजधानी सना में एयरपोर्ट पर बमबारी की गई। हमले…
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है.…
नई दिल्ली। भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह…
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर एम्स से उनके आवास पर पहुंच गया…
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…