नई दिल्ली. Sharad Purnima 2018: इंडिया न्यूज के खास शो में शरद पूर्णिमा की रात पर किए जाने वाले 12 अचूक उपाय के बारे में बताया है. मोती शंख पर केसर से स्वास्तिक बनाएं 108 अक्षत लेकर एक एक अक्षत महालक्ष्मी मंत्र बोलकर चढ़ाएं. फिर उस अक्षत को लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी या कैश बॉक्स में रखें. मंत्र है- ओम श्रीं ओम और ओम ह्रीं ओम महालक्ष्मये नम: चांवल चंद्रमा का प्रतीक और शंख लक्ष्मी स्वरुप है ये उपाय आप रात 9 बजे से लेकर आधी रात 12 बजे तक कर सकते हैं. घर में लक्ष्मी के स्थायी निवास के लिये, पूर्णिमा की शाम से लेकर सुबह तक अखंड दीप जलायें. चंद्रलोक में मां लक्ष्मी दीप रूप में विराजमान हैं। अखंड दीप की रोशनी से मां लक्ष्मी खिंची चली आयेंगी.
-लक्ष्मी के उपाय में आप छोटे नारियल की पूजा करके उसे पूजा स्थान पर स्थापित करें. अष्ट लक्ष्मी पर 8 कमल चढ़ाकर महालक्ष्मी अष्टकम पढऩे से भी मां लक्ष्मी गरीबों के जीवन में प्रवेश करती हैं. दक्षिणावर्ती शंख से मां लक्ष्मी का अभिषेक करें और धूप,दीप ,फूल से पूजा करें, दक्षिणावर्ती शंख भी पूर्णिमा के दिन ही प्रकट हुआ था. श्रीसूक्त का पाठ करने से भी मिलता है धन. पूर्णिमा को लक्ष्मी सहस्त्रनाम, लक्ष्मी अष्टोत्र नावामली ,सिद्धिलक्ष्मी कवच, श्रीसूक्त, लक्ष्मी सूक्त, महालक्ष्मी कवच, कनकधारा के पाठ से भी आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.
पूर्णिमा को आंवला की पूजा से भी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. चांदनी रात में रखे आंवले में औषधीय शक्ति भी आती है. शरद पूर्णिमा पर महालक्ष्मी को खीर, छुहाड़े की खीर, मेवे की खीर का भोग लगायें. गाय के दूध में महालक्ष्मी का वास है, इसीलिये उन्हें खीर बहुत प्रिय है. तो 19 अक्टूबर से दीपावली तक लक्ष्मी जी स्वयं, आपके घर का द्वार खोलकर प्रवेश करना चाहती हैं. बस इसके लिये उन्हें इन उपायों से आमंत्रित करना होगा.
Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…