Sharad Purnima 2018: जानिए शरद पूर्णिमा की रात किए जाने वाले 12 सबसे अचूक उपाय

Sharad Purnima 2018: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में आज जय मदान ने शरद पूर्णिमा पर बात की है. शो में बताया है कि शरद पूर्णिमा इतना खास क्यों होता है. इस रात को मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है. शो में शरद पूर्णिमा की रात पर किए जाने वाले 12 अचूक उपाय के बारे में बताया है. इन उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

Advertisement
Sharad Purnima 2018: जानिए शरद पूर्णिमा की रात किए जाने वाले 12 सबसे अचूक उपाय

Aanchal Pandey

  • October 23, 2018 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Sharad Purnima 2018: इंडिया न्यूज के खास शो में शरद पूर्णिमा की रात पर किए जाने वाले 12 अचूक उपाय के बारे में बताया है. मोती शंख पर केसर से स्वास्तिक बनाएं 108 अक्षत लेकर एक एक अक्षत महालक्ष्मी मंत्र बोलकर चढ़ाएं. फिर उस अक्षत को लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी या कैश बॉक्स में रखें. मंत्र है- ओम श्रीं ओम और ओम ह्रीं ओम महालक्ष्मये नम: चांवल चंद्रमा का प्रतीक और शंख लक्ष्मी स्वरुप है ये उपाय आप रात 9 बजे से लेकर आधी रात 12 बजे तक कर सकते हैं. घर में लक्ष्मी के स्थायी निवास के लिये, पूर्णिमा की शाम से लेकर सुबह तक अखंड दीप जलायें. चंद्रलोक में मां लक्ष्मी दीप रूप में विराजमान हैं। अखंड दीप की रोशनी से मां लक्ष्मी खिंची चली आयेंगी.

-लक्ष्मी के उपाय में आप छोटे नारियल की पूजा करके उसे पूजा स्थान पर स्थापित करें. अष्ट लक्ष्मी पर 8 कमल चढ़ाकर महालक्ष्मी अष्टकम पढऩे से भी मां लक्ष्मी गरीबों के जीवन में प्रवेश करती हैं. दक्षिणावर्ती शंख से मां लक्ष्मी का अभिषेक करें और धूप,दीप ,फूल से पूजा करें, दक्षिणावर्ती शंख भी पूर्णिमा के दिन ही प्रकट हुआ था. श्रीसूक्त का पाठ करने से भी मिलता है धन. पूर्णिमा को लक्ष्मी सहस्त्रनाम, लक्ष्मी अष्टोत्र नावामली ,सिद्धिलक्ष्मी कवच, श्रीसूक्त, लक्ष्मी सूक्त, महालक्ष्मी कवच, कनकधारा के पाठ से भी आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.

पूर्णिमा को आंवला की पूजा से भी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है. चांदनी रात में रखे आंवले में औषधीय शक्ति भी आती है. शरद पूर्णिमा पर महालक्ष्मी को खीर, छुहाड़े की खीर, मेवे की खीर का भोग लगायें. गाय के दूध में महालक्ष्मी का वास है, इसीलिये उन्हें खीर बहुत प्रिय है. तो 19 अक्टूबर से दीपावली तक लक्ष्मी जी स्वयं, आपके घर का द्वार खोलकर प्रवेश करना चाहती हैं. बस इसके लिये उन्हें इन उपायों से आमंत्रित करना होगा.

Family guru show on dussehra 2018 : क्या आपकी जेब में नहीं टिकता पैसा या फिर लग गई है आपके व्यापार को नजर तो अपनाइए ये अचूक उपाय

Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी

Tags

Advertisement