Advertisement

फैमिली गुरु: जानिए किस दिशा में तिजोरी रखने से होगा धन लाभ

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पैसे रखने को लेकर वास्तु के टिप्स बताए हैं. उन्होंने बताया कि आप अपने घर में किस जगह तिजोरी रखें की आपको कभी पैसों की कमी न आए.

Advertisement
keeping your money in right direction will bring prosperity
  • May 11, 2018 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मालामाल बनने के लिए आपको मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ साथ कुछ वास्तु टिप्स भी अपनानी चाहिए. आपको घर की दिशाओं में थोड़ा सा बदलाव करना है. आपको घर की तीन दिशाओं में कुछ रखना है, कुछ करना है. क्या करना है वो यहां जान लीजिए.

उत्तर दिशा –

पैसे रखना शुभ होता हैं. क्योंकि कुबेर जी का स्थान उत्तर दिशा में ही होता हैं और इन्हें  देव देवताओं का कोषाध्यक्ष भी माना जाता हैं. इसलिए हमें अपने घर में धन उत्तर दिशा में रखना चाहिए. घर की उत्तर दिशा में पैसे रखने का स्थान बनाने से हमें शुभ फल की प्राप्ति होती हैं. घर पर कुबेर देव की कृपा होने से धन वाले काम में जरुर फायदा होता है.

उत्तर दिशा में धन रखने के लिए आप एक अलमारी या तिजोरी को रख सकते हैं. जिस स्थान पर आप अपने पैसे रखते हैं वहाँ पर साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पैसे के स्थान पर गंदगी होना अशुभ माना जाता हैं. उत्तर दिशा में धन रखने से घर के मुखिया का धन एवं जीवन सुरक्षित रहता हैं तथा इससे घर में समृद्धि आती हैं. घर का मन्दिर और धन रखने का स्थान एक साथ होना चाहिए. मन्दिर और धन के स्थान को एक ही दिशा में रखना शुभ होता हैं तथा इन दोनों को उत्तर दिशा में रखने से धन में बढ़ोतरी होती हैं.

दक्षिण दिशा –

घर में नकद धन को उत्तर दिशा में रखना चाहिए. लेकिन ज्वैलरी को घर की दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. दक्षिण दिशा में रत्न एवं ज्वैलरी रखना शुभ होता हैं. क्यूंकि ज्वैलरी का वजन नकद धन के वजन से ज्यादा होता हैं और भारी वजन की ज्वैलरी को दक्षिण दिशा में ही रखना उचित माना गया है. इसलिए हमें अपने घर के आभूषणों को घर की दक्षिण दिशा में ही रखने चाहिए तथा कैश धन को घर की उत्तर दिशा में.

फैमिली गुरु: संतान गोपाल यंत्र से घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी

फैमिली गुरु: भूलकर भी किसी को तोहफे में न दें ये चीजें नहीं तो होगा नुकसान

 

Tags

Advertisement