Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: साड़ी बांधने के ये 3 तरह के टिप्स चमका देंगे आपकी पर्सनालिटी

फैमिली गुरु: साड़ी बांधने के ये 3 तरह के टिप्स चमका देंगे आपकी पर्सनालिटी

इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जय मदान बताएंगी साड़ी पहनने तीन अंदाज के बारे में. अगर आप घर पर, ऑफिस में, ससुराल में, शादी और फंक्शन में, मार्केट में या जब पति के साथ अकेले में वक्त बीताना हो तो अलग अंदाज में साड़ी पहनकर चमकना चाहती हैं तो साड़ी के 3 ये अंदाज आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देंगे.

Advertisement
jai madaan tells you three style tips of saree tie up
  • July 22, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के फैमिली गुरु शो में जय मदान बताएंगी साड़ी पहनने तीन अंदाज के बारे में. अगर आप घर पर, ऑफिस में, ससुराल में, शादी और फंक्शन में, मार्केट में या जब पति के साथ अकेले में वक्त बीताना हो तो अलग अंदाज में साड़ी पहनकर चमकना चाहती हैं तो साड़ी के 3 ये अंदाज आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देंगे. आइए देखते हैं साड़ी पहनकर पर्सनालिटी में अलग ही चमक लाने के लिए जय मदान साड़ी बांधने के टिप्स.

लहंगा साड़ी
फैशन के सुपर संडे में सबसे पहले बात करेंगे लहंगा साड़ी के बारे में. शादियों का सीजन शुरु हो रहा और जब आप फंक्शन में जाएंगी तो इस अंदाज से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता. सोचिए कितनी जचेंगी आप जब इस स्टाइल से साड़ी पहनेंगी. गौरतलब है कि लहंगे स्टाइल की साड़ियां लेटेस्ट फैशन में हैं. लहंगा स्टाइल साड़ियों में आपको अलग लुक मिलेगा. लहंगा साड़ी हर किसी के ऊपर अच्छी लगती है. सामान्य साड़ियों को भी लहंगा लुक दिया जा सकता है.

रॉयल लुक साड़ी
आप जब राजरानी स्टाइल में साड़ी पहनेंगी तो किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी. इसे पहनकर आप जहां भी जाएंगी, लोगों की निगाहें आपके ऊपर टिकी हुई होंगी. आपकी पड़ोस में रहने वाली महिलाएं आपके साड़ी बांधने का अंदाज देखकर आपके स्टाइल की कायल हो जाएंगी.

बंगाली अंदाज साड़ी
फैशन के सुपर संडे में जानिए बंगाली साड़ी के बारे में. बंगाली अंदाज में आप साड़ी पहने या ना पहने लेकिन इसका तरीका हर महिला को होना चाहिए. ट्रैडिशनल लुक के लिए बंगाली पैटर्न का जवाब नहीं. इसके साथ ही बंगाली साड़ी बेहतरीन चमकदार लुक देती है. बंगाली साड़ी को संभालना ज्यादा मुश्किल नहीं होता. हैंडलुम या कॉटन की बॉर्डर वाली साड़ी से काफी ज्यादा बेहतरीन लुक सामने आता है.

फैमिली गुरु: इंटरव्यू में चाहिए सफलता तो गुप्त नवरात्रि 2018 के आखिरी दिन जरूर करें ये उपाय

फैमिली गुरु: जेब में नहीं टिकता है पैसा तो जय मदान का ये महाउपाय आएगा आपके काम

Tags

Advertisement