नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शकुन अपशकुन को लेकर बात की. जय मदान ने साथ ही कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी तरक्की होगी. इसके अलावा अगर आपके बच्चे को बार बार नजर लग जाती है तो उससे भी बचा जा सकेगा.
महाउपाय-1
अब आज का पहला महाउपाय जानते हैं. क्या आप एक पायदान आगे की तरक्की चाहते हैं. अभिमंत्रित धनदायक कौड़ियां और सात अभिमंत्रित गोमती चक्रों पर हल्दी से तिलक कर पूजास्थल में पीले वस्त्र पर रखने से परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
महाउपाय-2
अब दूसरे महाउपाय की बात- क्या बच्चे को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं. अभिमंत्रित कौड़ी में छेद कर बच्चे के गलें में काले धागे के साथ धारण करवाने से बच्चा सदैव बुरी नजर और निगेटिन एनर्जी से बचा रहता है.
महाउपाय-3
तीसरे महाउपाय का वक्त हो गया है. क्या मान सम्मान नहीं मिल रहा. समाज में मान सम्मान की प्राप्ति के लिये कबूतरों/चिड़ियों को चावल-बाजरा मिलाकर कर डालें, बाजरा शुक्रवार को खरीदें और शनिवार से डालना शुरू करें.
महाउपाय-4
अब आज का चौथा महाउपाय- क्या संतान प्राप्ति नहीं हो रही. शुक्ल पक्ष में बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें. आपको संतान की प्राप्ति जरुर होगी.
महाउपाय-5
अब आज का पांचवे महाउपाय की बात करते हैं. क्या अच्छी नौकरी नहीं मिल रही. कोई इंटरव्यू देने जा रहें है, तो 5 अभिमंत्रित कोडि़यों पर हल्दी का तिलक लगाकर उपने उपर से 7 बार उतार कर किसी जरुरतमंद को 151 रूपये के साथ दे दें। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
फैमिली गुरु: बुध ग्रह के बुरे प्रभाव से हैं परेशान तो जरूर करें ये महाउपाय
फैमिली गुरु: नहीं बन रहा शादी का संयोग तो सोमवार को जरूर करें ये महाउपाय
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…