जय मदान ने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. शो में जय मदान ने बताया कि अगर सौभाग्य आपका साथ नहीं दे रहा, कर्जा बहुत ज्यादा चढ़ गया है या आर्थिक तरक्की रुकी हुई है तो ऐसे में आपको हालातों को ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किन महाउपायों की मदद से आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. शो में जय मदान ने बताया कि अगर सौभाग्य आपका साथ नहीं दे रहा, कर्जा बहुत ज्यादा चढ़ गया है या आर्थिक तरक्की रुकी हुई है तो ऐसे में आपको हालातों को ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए.
महाउपाय – 1
क्या आपका कोई बड़ा काम बहुत लंबे समय से फंसा है. इसके उपाय के लिए लाल गूलाब का फूल एक गिलास पानी में रखकर अपनी टेबल पर रखें तथा एक फूल अपनी जेब में सफेद रूमाल में बांधकर रखें. जिससे भी आपको काम करवाना है उसे मिलने से पहले गुलाब के फूल पर ‘ऊँ आदित्याये नम:’ कहकर फूंक मार दें. वो गुलाब उसी शख्स को गिफ्ट कर दें जिससे काम करवाना है. अगर आपका काम सच्चा है और कोई झूठ नहीं है तो आपका काम जरुर बन जाएगा.
महाउपाय – 2
क्या सौभाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है. ऐसे में आप गुड़ और चना अगर किसी जरुरतमंद को शुक्रवार को दें तो दुर्भाग्य दूर चला जाता है. सौभाग्य की प्राप्ति होती है. अपने ऊपर से एक रोटी को 31 बार उतार कर चौराहे पर सुबह रखें. मंत्र भी बोलिए. ऊँ दुर्भाग्य नाशिनी दुं दुर्भाय नम:.आपका का जरुर बन जाएगा.
महाउपाय – 3
क्या कर्जा बहुत ज्यादा चढ़ गया है. तो इसे उतारने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को स्नान कर शिव मंदिर जाएं. शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल चढ़ाएं. 108 बार मंत्र बोलकर दाल चढ़ाएं. ऊँ ऋण मुक्तेश्वर सदा शिवाय नम: यह प्रयोग आठ मंगलवार करें. हनुमान जी के मंदिर में लाल झंडा लगायें कर्जा दूर होगा.
महाउपाय – 4
क्या आपकी आर्थिक तरक्की रुकी हुई है. शुक्ल पक्ष की मंगलवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए हनुमान जी के मंदिर में जरुरतमंदों को खिलाएं. मंत्र का 108 बार जाप करके गरीबों को कपड़े और भोजन कराएं. ऊँ हं हूनुमते ऋणमोचने नम:. आर्थिक तरक्की शुरु हो जाएगी.
महाउपाय – 5
क्या आपका बनता काम बिगड़ जाता है. तो इसके उपाय के लिए- मंगलों भूमिपुत्राश्च ऋणहर्ता धनप्रद. स्थिरासनों महाकाय: सर्व काम विरोधक.इस मंत्र का एक माला रुद्राक्ष से जाप करके देसी घी का दीपक जलाकर दौ लौंग जलायें. जले हुए लौंग किसी पेड़ के नीचे दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें.
फैमिली गुरु: जानिए कौनसे ग्रह बनते हैं आपके मोटापे और दुबलेपन का कारण
फैमिली गुरु: एग्जाम से पहले कीजिए ये उपाय आपके बच्चे बनेंगे टॉपर
फैमिली गुरु: मनोकामना नहीं हो रही पूरी तो होली 2018 पर करें ये महाउपाय