फैमिली गुरु: जीवन में होने वाली ये घटनाएं बताती हैं कि आपका शनि कैसा चल रहा है?

फैमिली गुरु में जय मदान बताएंगी कौन से उपाय करने से शनि का अशुभ असर आप ना पड़े. और शनि के अशुभ फलों की जानकारी भी देंगी और आपके घर में अशुभ संकेत कैसे होते हैं. इसके बारे में भी बताएंगी.

Advertisement
फैमिली गुरु: जीवन में होने वाली ये घटनाएं बताती हैं कि आपका शनि कैसा चल रहा है?

Aanchal Pandey

  • December 16, 2017 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने शनिवार के दिन क्या करें और क्या ना करें जिससे शनि का अशुभ असर आप ना पड़े. और शनि के अशुभ फलों की जानकारी भी देंगे और आपके घर में अशुभ संकेत कैसे होते हैं. आपको पता क्यों नहीं चलते ये भी जानेंगे.

शनि के अशुभ फल

कारोबार, नौकरी या शुभ कार्यों में बाधाएं, मानसिक अशांति, पारिवारिक अशांति, धन बचाने में कमी, परेशानी की यात्राएं, दोस्तों से मतभेद, संतान संबंधी चिंता, सट्टे में नुकसान, दुश्मनों से परेशानी, मुकदमा-बाजी, लाभ और मान में बाधा, धन आना रुकना, खर्च का योग अधिक, नुकसान, कर्ज में डूबना. ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए उनसे संबंधित मंत्रों के जाप करने से सफलता मिलती है. शनिवार के दिन शनि की पूजा विशेष रूप से की जाती है. इस दिन कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. शनिवार को अखंड नारियल प्रवाहित करने से शांति मिलती है. हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने तथा शनिदेव के दर्शन कर तेल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

आपके घर में ऐसे बहुत से अशुभ संकेत होते हैं जो आपको आने वाली हर इमरजेंसी से पहले ही चेतावनी दे देते हैं. आपको उन संकेतो के बारे में बताएंगे

* जिस घर पर आकर गाय जोर-जोर से चिल्लाएं तो समझ लीजिए की घर के सुख में वृद्धि होती है.
* घर के सामने कोई कुत्ता घर की ओर मुंह करके रोए तो घर में कोई विपत्ति आने वाली है या किसी के साथ अनहोनी हो सकती है.
* जिस घर में काली चींटियां समूह बनाकर घूमती हों वहां ऐश्वर्य की वृद्धि होती है, लेकिन मतभेद भी होते हैं.
* घर में कबूतरों का वास शुभ होता है.
* घर में मकड़ी के जाले नहीं होने चाहिएं, वे शुभ नहीं होते.
* घर की सीमा में मोर का रहना या आना शुभ होता है.
* जिस घर में बिच्छू कतार बना कर बाहर जाते हुए दिखाई दें तो समझ लेना चाहिए कि वहां से लक्ष्मी जाने की तैयारी कर रही हैं.
* घर में चमगादड़ों का वास अशुभ होता है.
* जिस घर में छछूंदरें घूमती हैं वहां लक्ष्मी की वृद्धि होती है.
* जिस घर के दरवाजे पर हाथी अपनी सूंड ऊंची करे वहां उन्नति, वृद्धि और मंगल होने की सूचना मिलती है.
* जिस घर में काले चूहों की संख्या अधिक हो जाती है वहां किसी खर्चे के अचानक होने का अंदेशा रहता है.
* जिस घर की छत या मुंडेर पर कोयल या सोन चिरैय्या चहचहाए, वहां जरुर ही वृद्धि होती है.
* जिस घर के आंगन में कोई चिड़िया घायल होकर गिरे वहां दुर्घटना होने का डर होता है.
* जिस घर की छत पर कौए, टिटहरी अथवा उल्लू घोर शब्द करें तब वहां किसी समस्या का आना अचानक होता है.

ये भी पढ़े

फैमिली गुरु: जानिए घर में कौन सा फर्नीचर कहां रखने से सौभाग्य आएगा

फैमिली गुरु: 5 महाउपाय को करने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

 

 

Tags

Advertisement