Advertisement

फैमिली गुरु: साल 2018 में अपनी राशि के अनुसार खरीदें ज्वैलरी

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान 2018 यानि नए साल से जुड़े टिप्स देंगी. जय मदान के द्वारा ज्वैलरी से जुड़े महाउपाय बताये गये. हर राशि के अनुसार ज्वैलरी धारण करनी चाहिए क्योंकि राशि के अनुसार महिलाओं को ज्वैलरी को खरीदना चाहिए. इस टोटके को अपनाकर आप 2018 को शुभ और लकी बना सकते हैं.

Advertisement
family guru
  • December 26, 2017 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. महिलाओं की सबसे पसंदीदा चीज होती हैं गहने. जिन्हें वो हर बार पहनना और नए नए तरह की ज्वैलरी खरीदना चाहती हैं. लेकिन हर महिला को अपनी राशि के अनुसार ज्वैलरी पहननी चाहिए. गोल्ड, सिल्वर या डाइमंड कैसी भी ज्वैलरी हो हम सबको बहुत पसंद आती है लेकिन इस साल आप अपनी राशि के अनुसार ज्वैलरी की शॉपिंग करना जो आपको और आपके परिवार के लिये बेहद शुभ होगी.

मेष: मेष राशि वालों के लिए चांदी गहने शुभ है. पायल, बिछिया, चांदी का कड़ा, ईयररिंग यां अंगूठी कुछ भी चांदी का बना गहना आप आने वाले साल पहनिए आपके लिए शुभ रहेगा.

वृष: वृष राशि वालों के लिए गोल्ड का कड़ा पहनना शुभ होगा. गोल्ड का प्लेन कड़ा आप पूरा साल पहनिए आपका कोई काम नहीं रुकेगा.

मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए इस दिन सोने के गहने पहनने चाहिए कोई भी सोने का गहना वो पूरा साल पहने उनके लिए शुभ होगा.

कर्क: कर्क राशि वालों डायमंड की रिंग पहनने से लाभ मिलेगा. सब आपकेइशारे पर काम करेंगे.

सिंह: सिंह राशि वाले नए साल वाले दिन सोना जरुर खरीदें साल भर गुड लक बना रहेगा या फिर अपनी कोई भी पुरानी गोल्ड ज्वैलरी को कच्चे दूध में धोकर पहने शुभ होगा.

कन्या: कन्या राशि वाले लोग नए साल वाले दिन अपने घर सोने से बनी गणेश की मूर्ति लाएंगे तो बहुत बढ़िया रहेगा इसके अलावा आप गणेश की का पेंडेंट भी
पहन सकते हैं.

तुला: तुला राशि वाले डायमंड के ईयररिंग पहने साल भर कोई उनके पीछे उनकी कोई बुराई नहीं करेगा.

वृश्चिक: इस राशि के लोगों को आने वाले साल को शुभ बनाने के लिए प्लैटिनम की बनी की भी ज्वैलरी पहननी चाहिए इनके लिए फायदेमंद होगी.

धनु: धनु राशि वालों को चाहिए कि वो अपने सभी पुराने गहनो को नई पॉलिश करवाकर पहने आने वाले साल में उनके साथ सब कुछ नया नया होगा.

मकर: मकर राशि वालों के लिए चांदी शुभ है और चांदी का छल्ला पहनने से इनकी हर बात में वजन होगा कोई इनकी बात नहीं टालेगा और ना ही इनसे झगड़ा
करेगा.

कुम्भ: कुम्भ राशि वाले अगर आने वाले साल में डायमंड की नोज़पिन पहनेंगे को इनके लिए काफी अच्छा रहेगा.

मीन: अब बात आखिरी यानी मीन राशि के लोगों कि ये लोग जितना ज्यादा सोना पहनेंगे इनके काम उतने ही ज्यादा बनेंगे तो कोशिश करिएगा कि आने वाले साल में आप ज्यादा से ज्यादा गोल्ड पहने भी और खरीदें.

फैमिली गुरु: एक मोमबत्ती जो आपकी जिंदगी में जलाएगी खुशियों की लौ

फैमिली गुरु: किस राशि वाले को हीरा कैसे और कब पहनना होगा शुभ

Tags

Advertisement