नई दिल्ली. कोई कंगाल होता है, कोई धनवान होता है. अब ये समझना मुश्किल है की आखिर कोई धनवान और कोई कंगाल क्यों होता है. आप भी इस सवाल का जवाब जरुर जानना चाहते होंगे. तो जान लीजिए कि वो कौन सा तरीका है, जिससे ये पता चल जाएगा की आप कंगाल हैं या धनवान.जिसकी नाभि गहरी, आवाज गंभीर और अंगों के जोड़ मजबूत, चेहरा, ललाट और छाती चौड़ी होती है वो राजसुख भोगता है. जिस की नाक, नाखून, मुंह, ऊंचे होते हैं, पीठ, गला और जांघ छोटे होते हैं और आंख, हाथ, पैर, तालु, होंठ, जीभ और नाखून में ललिमा होती है. वो शाही तरीके से अपनी जिंदगी गुजारते हैं. जिसकी ठोढ़ी, आंखे, हाथ, नाक और छाती चौड़ी हो. पर दांत, बाल, अंगुलियों के पर्व, स्किन और नाखुन महीन हों वो सत्ता को प्राप्त करके राजा बनता है.
बड़ी और काले रंग की आंखों वाले भाग्यशाली, नीले कमल के जैसी आंखों वाला विद्वान, दृढ और बड़ी आंखों वाले राज सुख भोगते हैं. कमजोर और बहुत छोटी आंखों वालों मे दरिद्रता अक्सर देखी जाती है .जो धनवान बनने की लाइन में होते हैं वो धीरे धरी हंसते हैं. जो कंगाल बनने की राह पर होते हैं वो ऊंचा बोलते हैं. और गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. हंसते वक्त आंखों को बंद करने वाला भी शुभ नहीं माना जाता है.जिसका ललाट ऊंचा और साफ होता है. वो मालामाल बनने के ज्यादा करीब होते हैं.. छोटे ललाट वालों की तारीफ होती है लेकिन पैसे के लिए संघर्ष करना पड़ता है. शहद के रंग वाली कमल के जैसे लालिमा बिखरने वाली आंखें जिस की होती है, वो लक्ष्मी का स्वामी और महात्मा होता है.
जिस की भौंहे बड़ी होती है वो सुखी और धनी होता है लेकिन ऊंची भौहें होने पर कम उम्रवाला, तिरछी या टेढ़ी-मेढ़ी या ज्यादा लंबी होने पर गरीब और दोनों भौंहे मिली होने पर पैसे की कमी रहती है. जिस की भौहें बाल चन्द्रमा के जैसे होती है, वो राजा जैसा भाग्य लेकर आता है. वहीं जिस की भौंहे बीच में से नीचे की ओर झुकी भौंहों वाला अक्सर कई अफेयर करता है.
जिस का चेहरा और मुंह पर तेज नजर आए वह शुभ होता है। वहीं रुखे, भावहीन चेहरे और आंसुओं से भरी आंखों वाला अशुभ होता है. जिस का कहीं ऊंचा और कहीं से बैठा ललाट होता है वो गरीब हो जाता है. सीप की तरह ललाटवाला बड़ा नाम करता है. गोल सिर वाला कई संपत्ति का स्वामी होता है. चपटे सिरवाला माता-पिता को अक्सर दुख पहुंचाता है. घंटे की आकृति की तरह सिर वाला हमेशा यात्रा करता रहता है. छोटे और नीचे की ओर झुके सिर वाला किसी अनहोनी का शिकार हो सकता है. लेकिन ये सब सामान्य लक्षण हैं ऐसा होगा ये जरुरी नहीं है. आमतौर पर ऐसा होता है.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो भाग्य देगा आपका साथ
फैमिली गुरु: आपकी किस्मत वाली उंगली बना सकती है आपको धनवान
फैमिली गुरु: जानिए क्या है पारद शिवलिंग का महत्व जो बढ़ाएगा कारोबार
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…