Advertisement

फैमिली गुरु: अपने मूलांक के अनुसार जानिए अपना लकी कलर

फैमिली गुुरु में जय मदान ने बचे हुए साल में सुधार करने के लिए मूलांक अनुसार लकी कलर की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अपना लकी रंग धारण करने से साल भर के अंदर आपको फर्क महसूस होने लगेगा.

Advertisement
jai madaan family guru
  • June 13, 2018 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. फैमिली गुरु में जय मदान ने आज कहा कि जिस तरह में हर रोज आपको लगातार फैशन से अपडेट करती रहती हूं. उसी तरह आपको मूलांक के हिसाब से आपका लकी कलर बता देती हूं. जय मदान ने कहा कि अपने लकी कलर को बचे हुए आधे साल में ट्राय कीजिएगा. इससे आपको साल भर के अंदर फर्क महसूस होने लगेगा.

मूलांक 1
1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे हैं तो पीले, नारंगी और गोल्डन कलर अच्छा
रहेगा आपके लिए.

मूलांक 2
2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे हैं तो काला, नीला और लाल रंग आपके लिए लकी होगा.
मूलांक 3
3, 12, 21, 30 तारीख को जन्म हुआ है तो गुलाबी, नारंगी, पीले, बैंगनी और नीले रंग आपके लिए अच्छे होंगे.

मूलांक 4
4, 13, 22, 31 तारीख को अगर हुआ है बर्थ तो पीले, नीले और स्लेटी रंग की ड्रेस आपके लिए लकी साबित होगी.

मूलांक 5
5, 14, 23 तारीख को अगर आपकी बर्थ प्लेस आती है तो पीले या जामुनी रंग की
ड्रेस अगले साल पहनिएगा.
मूलांक 6
6, 15, 24 डेट पर आपका जन्म हुआ है तो हल्का गुलाबी, नीला, पीला, सफेद, आसमानी और काला रंग भाग्यशाली होगा.

मूलांक 7
7, 16, 25 तारीख को जन्मे हैं तो हल्का हरा, नीला, पीला, सफेद कलर जरुर
ट्राय करें.

मूलांक 8
8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोगों के लिए लाल, गुलाबी कलर सौभाग्यशाली साबित होंगे…
मूलांक 9

9, 18, 27 तारीख को अगर हुआ है जन्म तो लाल, मैरून और नीले रंग के कलर की ड्रेस ट्राय कीजिएगा जरुर. साल 2017 में फायदा ही होगा.

फैमिली गुरु: जानिए, राशि अनुसार कौन सी ज्वैलरी करेगी आपको सूट

फैमिली गुरु: बीमारी नहीं छोड़ रही पीछा तो करें ये महाउपाय

 

 

Tags

Advertisement