Advertisement

फैमिली गुरु: आपका हाथ और पैरों का अंगूठा बताएगा आपका भविष्य

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आपके हाथों और पैरों के अंगूठे का आकार को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस आकार का अंगूठा आपको बारे में क्या बताता है.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 22, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में आज जय मदान ने अंगूठे से जुडी बड़े कमाल की जानकारी दी. आपके हाथ का और आपके पैरा का अंगूठा आपके बारे में बहुत कुछ बताता है. जिनक हाथ अंगूठा छोटा और मोटा होता है वो बड़े ही गुस्सैल होते हैं. ऐसे लोग बुद्घि और विवेक की जगह इमोशन से काम लेते हैं. ऐसे लोगों को सफलता के लिए दिमाग का इस्तेमाल करने पर ध्यान देना चाहिए. जिन के अंगूठे का ऊपरी भाग अधिक पतला होता है उनमें काफिडेंस की कमी होती है. ऐसे लोग दूसरों की बातों और विचारों से बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं. इनमें फैसला लेने की क्षमता की भी कमी होती है.

अंगूठे का दूसरा पोर पहले और तीसरे पोर से अधिक पतला होता है वो बड़े ही समझदार और दूरदर्शी होते हैं. ऐसे लोग कोई भी फैसला सोच-समझकर लेते हैं. इनमें अच्छे सलाहकार के गुण पाए जाते हैं. ऐसे लोग समाज और परिवार में सम्मानित होते हैं. जिसके अंगूठे का तीसरा पोर यानी यानी ऊपरी भाग अधिक मोटा होता है वो बहुत ही चालक और जिद्दी होते हैं. ऐसे लोगों में इमोशन की कमी होती है. अक्सर ये अपने मतलब और फायदे को ध्यान में रखकर ही दूसरों की सहायता करते हैं या उनसे नाता रखते हैं.

जिनका अंगूठा लचीला होता है और पीछे के ओर मुड़ जाता है वो लचीले स्वभाव वाले होते हैं. ऐसे लोग हालात के हिसाब से खुद को ढाल लेने की योग्यता होती है. इन खूब धन कमाने की चाहत होती है लेकिन प्रयास करने पर भी धन बचाना इनके लिए कठिन होता है. ये  अपने समय को बेकार नष्ट करने की बजाय कुछ जरुरी कामों में भी लगाना पसंद करते हैं… इनके स्वभाव में एक कमी यह होती है कि दूसरों की बातों से जल्दी प्रभावित हो जाते हैं और जल्दी इमोशनल हो जाते हैं.

अब आपको पैर के अंगूठे के बारे में बताते हैं. जो आपका भविष्य बताता है.

– पैर का अंगूठा गोल हो और साथ ही लालिमा लिए हुए हो तो ऐसा लोग ऊंचा पद पाते हैं… और भाग्यशाली होता है.
– अधिक बड़े पैर के अंगूठे अंगूठे को अशुभ माना जाता है. अधिक बड़े अंगूठे वालों को भाग्य नहीं मिलता. और स्वभाव से अक्सर घमंडी होते हैं लेकिन शारीरिक रूप से बलवान होते हैं.
– अंगुठे की नसें दिखाई देती हों तो वह अशुभ होता है. स्त्रियों में भी ऐसा अंगूठा दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है.
– अगर पैरा का अंगूठा बहुत छोटा हो तो वह भी अशुभ माना जाता है. अधिक छोटे अंगूठे वाले व्यक्ति जीवन में बहुत क्लेश और दुख भोगता है.
– औसत लम्बाई से अधिक लम्बा पैर का अंगूठा भी अच्छा नहीं माना गया है. ऐसे लोग ज्यादा खर्चीले होते हैं. यात्रा ज्यादा करते हैं. ऐसे लोगों के पास पैसा नहीं टिकता है. अक्सर प्यार के मामले में असफलता मिलती है.
– अंगूठा चपटा हो तो लोग अक्सर समाज में खुद को एडजेस्ट नहीं कर पाते.

– चौकोर अंगूठे वाले मेहनती होते हैं. ऐसे अंगूठे वाला शारीरिक मानसिक दोनों तरीके से संपन्न होता है. यदि स्त्रियों का अंगूठा चौकोर हो तो वे अपने पति से ज्यादा बनती नहीं है.
– पांवों में अधिक रेखाओं का जाल होना शुभ नहीं माना गया है. बहुत कम रेखाओं से इंसान गरीब होता है लेकिन पैरों पर कुछ रेखाएं बहुत ही शुभ फल देने वाली होती है. 
– बांये पांव के अंगूठे के नीचे से निकलने वाली एक छोटी सी रेखा को समृद्धि रेखा माना जाता है. यह रेखा जिन के हाथ में होती है, वो लोग धनवान होते हैं. ऐसे लोग धार्मिक होते हैं. अपने बल पर अपनी पहचान बनाने वाले होते हैं. 

– इस रेखा वाले हर काम में दूसरे लोगों की तुलना में जल्दी सफलता पाते हैं. उसके जीवन में कभी कोई कमी नहीं आती है. जीवन लगातार समृद्धि की ओर बढता रहता है.

फैमिली गुरु: गणपति की पूजा के दौरान भूल कर भी न करें ये 8 चीज़ें

फैमिली गुरु: परीक्षा में सफलता पाने के लिए धारण करें गणेश रुद्राक्ष

फैमिली गुरु: शादी के बाद रोमांस बरकरार रखने के लिए जीवनसाथी के दीजिए ये 7 वचन

 

Tags

Advertisement