नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने भगवान सत्यनारण की बात है. भगवान सत्यनारायण की पूजा के बारे में हर हिंदू जानता है. कई बार लोग शादी या किसी अन्य शुभ काम से पहले सत्यनारायण भगवान की पूजा करवाते हैं. इस पूजा में परिवार से सारे सदस्यों को बैठाया भी जाता है. अगर आपको साल 2017 के बचे हुए महीनों में संकट से मुक्ति चाहते हैं तो घर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा जरुर कराएं. इस पूजा का सही विधि-विधान क्या है आइए ये भी जान लीजिए.
जो भी सत्यनारायण की पूजा का संकल्प लेते हैं उन्हें दिन भर व्रत रखना चाहिए. पूजन स्थल को गाय के गोबर से पवित्र करके वहां एक अल्पना बनाएं और उस पर पूजा की चकी रखें. इस चकी के चारों पाये के पास केले का वृक्ष लगाएं. इस चकी पर ठाकुर जी और श्री सत्यनारायण की प्रतिमा स्थापित करें. पूजा करते समय सबसे पहले गणपति की पूजा करें फिर इन्द्रादि दशदिक्पाल की और पंच लोकपाल, सीता सहित राम, लक्ष्मण की, राधा कृष्ण की.
इनकी पूजा के बाद ठाकुर जी और सत्यनारायण की पूजा करें. इसके बाद लक्ष्मी माता की और आखिर में महादेव और ब्रह्मा जी की पूजा करें.पूजा के बाद सभी देवों की आरती करें और चरणामृत लेकर प्रसाद बांटेरें. पुरोहित जी को दक्षिणा दें जरुरतमंद को खाना खिलाएं. अगर आप खुद पूजा नहीं कर सकते तो किसी योग्य पुरोहित की सहायता जरुर लें. गुरुवार के दिन ये जानकारी आपका कल्याण करेगी. भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो नाकाम होंगी दुश्मन की साजिशें
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो दूर होगी घर परिवार की चिंता
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…