Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: शादी के दिन राशि अनुसार करेंगे पूजा तो बनी रहेगी जोड़ी

फैमिली गुरु: शादी के दिन राशि अनुसार करेंगे पूजा तो बनी रहेगी जोड़ी

इंडिया नयूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान बताया है कि अगर आपकी शादी तय हो गई है या जल्दी ही होने वाली है तो जान लीजिए कि आपको इस दिन अपनी राशि के अनुसार अपनी शादी के दिन किस भगवान की पूजा करनी है जिससे आपकी जोड़ी बनी रहे.

Advertisement
family guru: doing this before will make your skin glow
  • May 3, 2018 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शादी तय होने के बाद अक्सर शादी टूट जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगी. आपकी शादी पक्की रहे इसके लिए कौन से उपाय करने हैं वो जानिए. राम सीता जैसी जोड़ी ना कभी हुई ना होगी, लेकिन इस जोड़ी को भी दुख उठाने पड़े. सीता मां तो राम जी से अलग होना पड़ा. आपके साथ ऐसा ना हो. इसके लिए शादी तय होने के बाद शादी वाले दिन तक दूल्हा और दुल्हन अपनी राशि के मुताबिक पूजा करें. आपको कैसे पूजा करनी है वो जानिए.

मेष– इस राशि वाले जातक भगवान गणेशजी के दर्शन करें एवं ‘गं गणपतये नम:’ की 9 माला करें.
वृषभ– इस राशि वाले कन्या का पूजन करें एवं दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
मिथुन– इस राशि वाले शि‍वशक्ति की आराधना करें.
कर्क– इस राशि वाले गुरु के दर्शन करें शिव चालीसा पढ़ें.
सिंह– इस राशि वाले सुबह सूर्य दर्शन करें और आदित्य ह्रदयस्तोत्रम का पाठ करें.
कन्या– इस राशि वाले दुर्गा के दर्शन करें और गणेश चालीसा पढ़े.
तुला– इस राशि वाले राधाकृष्ण के दर्शन करें और कृष्णाष्टक या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ की माला जपें .
वृश्चिक– इस राशि वाले शिवजी के दर्शन करें और शिव के द्वादश नाम का उच्चारण करें
धनु– इस राशि वाले दत्त भगवान के दर्शन करें और गुरु का पाठ करें.
मकर– इस राशि वाले हनुमानजी के दर्शन करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कुंभ– इस राशि वाले राम-सीता के दर्शन करें और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
मीन– इस राशि वाले श्री गणेश या सांईं बाबा के दर्शन करें और ‘बृं बृहस्पते नम:’ की 9 माला जप करें.

फैमिली गुरु: नौकरी में प्रमोशन दिलाएगा जय मदान का ये महाउपाय

फैमिली गुुरु: अपनाएंगे वास्तु के ये उपाय को तिजोरी में टिकेगा धन

 

Tags

Advertisement