इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि किस तरह मां लक्ष्मी की पूजा करने से आपके घर में धन की वर्षा होगी और बरकत आएगी. इसके अलावा जय मदान ने बताया कि शिव जी और गणेश जी को किस तरह का भोग लगाएं.
नई दिल्ली. हर कोई चाहता है कि उसका घर धन से भरपूर रहे यानि धन की वर्षा हो और लक्ष्मी जी हमेशा प्रसन्न रहें. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने आपको लक्ष्मी जी की छप्पर फाड़ कृपा कैसे मिलेगी. आपको छप्पर फाड़ कृपा पाने के लिए लक्ष्मी जी की पूजा कैसे करनी है वो जानिए. जय मदान ने बताया है आपको कल सुबह कैसे पूजा करनी है.
सबसे पहले गणपति की पूजा करें. विशेष मन्त्र का जाप कर भगवान श्री गणेश जी का आह्वान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आफिस, नौकरी और कारोबार में समृद्धि आती है. भगवान गणेश जी के साथ भगवान शिवजी को याद करना फलदायी होता है.
सुबह जल्दी उठें और फ्रेश हो जाएं. फिर भगवान सूर्य देव को जलाभिषेक करें. इसके बाद हाथ में फूल, अक्षत लेकर व्रत का संकल्प करें. फिर भगवान शिव जी व् गणेश जी की मूर्ति को स्थापित कर पूजा प्रारम्भ करें. एक कलश स्थापित कर उसमें द्रव्य, अक्षत डालकर उसपर आम के पत्ते को अर्पित करें. इस कलश को लाल वस्त्र से ढँकें. फिर भगवान शिव जी भस्म, बेलपत्र, धतूरा सफ़ेद अंगोछा अर्पित कर पूजा करें और भगवान गणेश जी की पूजा फल, फूल, चन्दन, अक्षत, दूर्वा से करें. भगवान शिव जी को दूध से बनी मिठाई और गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं. फिर धुप, दीप से आरती करें. आरती पर भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करें. आपका कल्याण जरुर होगा.
फैमिली गुरु: आगे नहीं बढ़ रही शादी की बात तो अपनाएं ये महाउपाय
फैमिली गुरु: गालों का रंग खोलता है इंसान के व्यक्तित्व से जुड़े कई राज