Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन राशि के अनुसार करें मां के 9 स्वरुपों की पूजा

फैमिली गुरु: गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन राशि के अनुसार करें मां के 9 स्वरुपों की पूजा

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन यानि कल आपको अपनी राशि के अनुसार मां के किस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • January 25, 2018 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कल गुप्त नवरात्र का आखिरी दिन है. ऐसे में आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि राशि के हिसाब से भक्त को मां के 9 स्वरुपों में से किस स्वरुप की आराधना करनी चाहिए और मां को प्रसन्न करना चाहिए. ध्यान रखिए ये आपको कल करना है. 

मेष– स्कंदमाता की पूजा करें दुर्ग सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

वृषभ– महागौरी रुप की उपासना करें, ललिमा सहस्तनाम का पाठ करें.

मिथुन– देवी यंत्र स्थापित कर मां ब्रहचारिणी की पूजा करें.

कर्क- मां शैलपुत्री की पूजा करें, लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ करें.

सिंह– कुष्मांडा की पूजा करें. दुर्गा मंत्रों का जाप करें.

कन्या– मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें. लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें.

तुला– महागौरी की पूजा करें, काली चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक– स्कंदमाता की पूजा करें, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

धनु– मां चंद्रघंटा की पूजा करें, उनके मंत्रों की विधि विधान से पूजा करें.

मकर– मां कालरात्रि की पूजा करें. नवार्ण मंत्र का जप करें.

कुंभ– मां कालरात्रि की पूजा करें. देवी कवच का पाठ भी करें.

मीन– मां चंद्रघंटा की पूजा करें, हल्दी की माला से बंगलामुखी मंत्र का जप करें

अखंड धन प्राप्ति के लिए

गुप्त नवरात्र के दौरान एक पीले आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुंह कर बैठ जाएं. अपने सामने तेल के 9 दीपक जलाएं तथा दीपक के सामने लाल रंग में रंगे चावलों की एक ढेरी बनाकर उस पर श्रीयंत्र रखें. इस श्रीयंत्र का कुंकुम, फूल, धूप, दीपक आदि से पूजन करें. अब एक प्लेट पर स्वास्तिक बनाकर उसका पूजन करें. अनुष्ठान के बाद श्रीयंत्र को अपने पूजास्थल में स्थापित कर बाकी चीजों को नदी में प्रवाहित कर दें. इससे तुरंत ही धनलाभ के योग बनते हैं और बहुत जल्दी धनलाभ भी होता है.

फैमिली गुरु: भूलकर भी उत्तर दिशा में सिर करके न सोएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

फैमिली गुरु: परेशानियां नहीं छोड़ रही हैं पीछा तो ये 5 महाउपाय आएंगे आपके काम

 

Tags

Advertisement