फैमिली गुरु: शिव जी की कौन सी तस्वीर घर में रखने से संकट होंगे दूर

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में बोले नाथ के बारे में बात की गई है शिव की हर तस्वीर आपको हर संकट से दूर करेंगे. मनभावन जीवनसाथी पाने अथवा सुखी दांपत्य के लिए भगवान शिव की अर्द्धनारीश्वर मूर्ति का पूजन करें. संतानहीन दंपत्ती माता पार्वती और भगवान शिव की बैल पर बैठी हुई मूर्ति का पूजन करें

Advertisement
फैमिली गुरु: शिव जी की कौन सी तस्वीर घर में रखने से संकट होंगे दूर

Aanchal Pandey

  • September 30, 2018 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास फैमिली गुरु में बताया गया है कि भगवान शिव जी कौन सी तस्वीर रखने से सभी संकट दूर हो जाएंगे. विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए भगवान शिव की उपदेश देने वाली मूर्ति का पूजन करें. खासकर स्टूडेंट्स को करना है.

* मनभावन जीवनसाथी पाने अथवा सुखी दांपत्य के लिए भगवान शिव की अर्द्धनारीश्वर मूर्ति का पूजन करें.

* सुखी जीवन की इच्छा करने वाले माता पार्वती सहित नृत्य करते हुए, हजारों भुजाओं वाली भगवान शिव की मूर्ति का पूजन करें.

* संतानहीन दंपत्ती माता पार्वती और भगवान शिव की बैल पर बैठी हुई मूर्ति का पूजन करें. जल्द ही उनके आंगन में किलकारियां गूंजेगी। लेकिन डॉक्टर को दिखाते रहे.

* शोहरत पाने के चाहवान नन्दी और माता पार्वती के साथ सभी गणों से घिरे हुए भगवान शिव की मूर्ति का पूजन करें.

* पापों से मुक्ति पाने के लिए हाथ में धनुष-बाण लिए हुए, रथ पर बैठे हुए भगवान शिव की मूर्ति का पूजन करें.

* सुख-सुविधा संपन्न जीवनयापन करने के लिए कार्तिकेय के साथ भगवान शिव-पार्वती की मूर्ति का पूजन करें.

* धनवान बनने के लिए चार हाथों और तीन नेत्रों वाली, गले में सांप और हाथ में कपाल धारण किए हुए, भगवान शिव की मूर्ति का पूजन करें

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे परेशानी से छुटकारा

फैमिली गुरु: उंगली के आकार और एक तिल से पहचाने कौन है आपके लिए बेस्ट बहू

Tags

Advertisement