इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि भोजन से आपके ग्रहों और किस्मत का क्या कनेक्शन हैै. उन्होंन बताया कि किस दिन क्या खाने से आपके ग्रहों की स्थिति में सुधार आएगा.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने किस्मत और भोजन के कनेक्शन पर चर्चा की. क्या कभी कभी कुछ खाते ही आपकी सेहत खराब हो जाती है. ये तो आम मेडिकल समस्या हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ गलत खाने की वजह से आपके ग्रह खराब हो जाते हैं और आपकी जिंदगी पर बुरा असर पड़ता है. आज किचन स्पेशल में आपके खाने की बात होगी. आप भोजन और ग्रहों का कनेक्शन समझिए कि किस दिन क्या खाने से आपके ग्रहों पर क्या असर पड़ता है.
फैमिली गुरु: जानिए किन उपायों से होगी नवग्रहों की शांति और आएगी खुशहाली
फैमिली गुरु: टेंशन और डिप्रेशन को दूर करेंगे ये पांच अचूक महाउपाय