Advertisement

फैमिली गुरु: सर्दियों में इस रंग की जैकेट आपकी लिए होगी लकी

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान सर्दी में पहनी जानी वाली जैकेट पर बात करेंगी. क्योंकि सर्दी में जिस कलर की जैकेट पहनते हैं वो सीधा हमारे सौभाग्य को प्रभावित करता है. इसीलिए फैमिली गुरु शो में जय मदान बतायेंगी कि कौन सी जैकेट पहने से शुभ और अशुभ होगी.

Advertisement
family guru
  • December 13, 2017 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सर्दियों के मौसम लोग गर्म कपड़ों की शॉपिंग खूब करते हैं. आजकल बाजारों में सबसे ज्यादा जैकेट का फैशन है. ज्यादातर लोग जैकेट खरीदते और पहनना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आप फैशन के साथ साथ लकी जैकेट खरीदने की सोच रहे हैं तो राशि के हिसाब से जैकेट का कलर तय कर सकते हैं. जय मदान के अनुसार आप इस तरह अपनी पसंद की जैकेट खरीद सकते हैं. क्योंकि विभिन्न राशि वालों के अनुसार अलग अलग रंग शुभ और अशुभ होते हैं. इसीलिए इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने सर्दी में पहनने वाले कपड़ों के लिये महाउपाय बताये गये हैं.

राशि के अनुसार इन रंगों की जैकेट पहनें
मेष और वृश्चिक राशि वालों के लिए पीला, नारंगी, गुलाबी, केसरिया रंग की जैकेट पहनें.
वृषभ और तुला राशि वालों के लिए सभी चमकीले रंग, नीला, फिरोजी जैकेट खरीदने के लिए अच्छा है लेकिन लाल रंग की जैकेट ना खरीदें. 
मिथु और कन्या राशि वालों के लिए हरा, नीला, फिरोजी रंग जैकेट के लिए अच्छा है…
कर्क राशि वालों कि लिए सफेद रंगों की जैकेट सबसे अच्छी है.
सिंह: राशि वालों के लिए गुलाबी, नारंगी, सुनहरी, पीले रंग की जैकेट लकी होगी. ये रंग मार्किट में आसानी से मिल भी जाएंगे और ये बहुत सुंदर भी लगेंगे.
धनु और मीन राशि वाले नारंगी, पीले, केसरिया रंगों की जैकेट पहनें. ऐसे करना आपकी खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं.
मकर और कुंभ राशि वालों के लिए जामुनियां, नीले, आसमानी रंग की जैकेट बढ़िया मानी जाती है.

फैमिली गुरु: जानिए किस दिन कौन सा भोजन आपके ग्रहों की चाल सुधारेगा

फैमिली गुरु: अगर बाल झड़ने या गंजेपन से हैं परेशान तो करें इन ग्रहों को प्रसन्न

Tags

Advertisement