Advertisement

फैमिली गुरु: सावन में राशि के अनुसार चुनें लहंगा, रहेगा शुभ

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि आपको अपनी राशि के अनुसार सावन में किस तरह का लहंगा या कपड़े पहनने हैं जिससे कि सावन में सावन में सब कुछ शुभ रहे.

Advertisement
JAI MADAAN
  • August 18, 2018 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सावन का महीना सजने संवरने का महीने होता है. सजने संवरने के लिए लहंगे से बेहतर क्या हो सकता है लेकिन क्या आप बिना देखे सुने लहंगा खरीद लेती हैं. अगर ऐसा है तो ध्यान से सुनिए आपकी फिगर पर कौन सा लहंगा फिट होगा. लहंगे को लेकर अब आपकी उलझन को मिटाने का वक्त आ गया है. आपको राशि के हिसाब से कौन सा लहंगा पहनना चाहिए. कौन सा लहंगा आपके लिए अच्छा रहेगा. आइए पूरी बात जानते हैं.

मेष (Aries)आप शादी के मौके पर गहरे लाल रंग का लहंगा परिधान पहनें.

वृषभ (Tauras)आप अपने विवाह के लिए गुलाबी रंग का लहंगा पहने.

मिथुन (Gemini) हरे रंग का लहंगा पहनना चाहिए.

कर्क (Cancer) नीला, सफेद और समुद्री हरे रंग का लहंगा अच्छा रहेगा.

सिंह (Leo)नारंगी रंग का लहंगा शुभ रहेगा.

कन्या (Virgo)  पीच या फिर मोव शेड के लहंगा.

तुला (Libra) गुलाबी रंग का लहंगा.

वृश्चिक (Scorpio) लाल या मैरून रंग का लहंगा.

धनु (Segitarius) नरंगी, लाल, पीला और कैनेरी यलो रंग का लहंगा.

मकर (Capricorn) मस्टर्ड यलो रंग की डरेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी.

कुंभ (Aquarius) गहरे लाल रंग के लहंगे अच्छे रहेंगे.

मीन (Pisces) पीला रंग आपके लिए बहुत शुभ है.

फैमिली गुरु: जानें सपने में नाग या सांप का दिखाना शुभ है या अशुभ

आज का राशिफल, 18 अगस्त 2018: वाणी पर संयम बरतें कन्या राशि के जातक नहीं तो होगा नुकसान

 

Tags

Advertisement