Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: गणेश उत्सव के बुधवार गणपति को प्रसन्न करने वाले 7 अचूक उपाय

फैमिली गुरु: गणेश उत्सव के बुधवार गणपति को प्रसन्न करने वाले 7 अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी के इन दिनों में उनको प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया गया है. अगर आपको बात-बात पर गुस्सा आता है तो उसे दूर करने के लिए लंबोदर गणपति को लाल रंग का कोई भी फूल चढ़ायें शो में गणेश जी को मनाने के लिए 7 उपाय के बारे में बताया गया है.

Advertisement
use these upay for Ganesh Chaturthi 2018 bappa will bless you
  • September 19, 2018 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के नंबर 1 के शो फैमिली गुरु में गणेश चतुर्थी के इन दिनों में उनको प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया गया है. शो में गणेश जी को मनाने के लिए 7 उपाय के बारे में बताया गया है. किसी काम में बार बार विघ्न आ रहा हो तो गणेश जी को 4 नारियल की माला चढ़ायें,सारे विघ्न देखते ही देखते दूर हो जायेंगे और आपको काम में सफलता मिलेगी.

-गणपति उपाय से प्रतियोगिता में सफलता कच्चे सूत में 7 गांठ लगाकर जय गणेश काटो कलेश कहते हुए गणेशजी को चढ़ायें, उसके बाद धागा अपने पर्स में रखें, ऐसा करने से परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता मिलेगी.

-गणपति उपाय से बोल चाल होगी अच्छी अगर आप बोलने में संकोच करते हैं, या वाणी संबंधी कोई दोष है, रुक-रुक कर बोलते हैं तो वाणी दोष दूर करने के लिए गणपति को केले की माला चढ़ायें।

-गणपति उपाय से यादाश्त तेज़ स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए मुरमुरे से हवन करें और गणपति अथर्वशीर्ष के अंतिम श्लोक का पाठ करें

-गणपति उपाय से अच्छा लिखेंगे. नंबर अच्छे आएंगे. ॐ व्रात पतये नम:ॐ वरद मूर्तए नम: मंत्र का जाप परीक्षा से पहले करें. ऐसा करने से आप परीक्षा देते समय, उत्तर बहुत अच्छी तरह से लिख पायेंगे.

-गणपति का सफलता पाने का उपाय आप सुबह उठकर अपने माता-पिता का पैर अवश्य स्पर्श करें. गणपति ऐसा करके ही प्रथम पूज्य कहलाये. इस उपाय को आज भी सफलता की गारंटी माना जाता है.

-गणपति उपाय से क्रोध शांत अगर आपको बात-बात पर गुस्सा आता है तो उसे दूर करने के लिए लंबोदर गणपति को लाल रंग का कोई भी फूल चढ़ायें

फैमिली गुरु: जानिए कौन सी साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ जाती है

फैमिली गुरु: जानिए कौन सी साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ जाती है

फैमिली गुरु: जानिए कौन सी साधना करने से आपकी सुंदरता बढ़ जाती है

Tags

Advertisement