Advertisement

फैमिली गुरु: पति का धोखा 2 मिनट में पहचानने वाली ट्रिक

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान पति पत्नी के रिश्ते पर बात की गयी. जय मदान शो में पति से जुड़े ऐसी टिप्स बताई जिन्हें यूज कर आप पति के दिल के करीब और दिल की सभी बाते जान सकती हैं. पति और पत्नी के रिश्ते को मधुर बनाने के लिये आप जय मदान की टिप्स का यूज कर सकती हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • December 20, 2017 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पति-पत्नी के रिलेशन पर बात की. क्योंकि पति पत्नी की जब भी बात होती है तो ज्यादातर पत्नियों को शिकायत रहती है की उनके पति झूठ बोलते हैं. और पतियों की सफाई होती है की पत्नियां बेकार का शक करती हैं. इसी नौकझौंक पर महाभारत शुरु हो जाती है. इसीलिए शो में जयमदान पति और पत्नियों की हेल्प करने के लिए वो लक्षण बताएंगी जिनसे आपको अंदाजा लग जाएगा आपके पति सच बोल रहे हैं या झूठ. जय मदान की ये टिप्स को यूज कर झट से इस टेंशन से दूर हो सकते हैं.

पहला तरीका
पति झूठ बोलते वक्त भी ऐसा काफिंडेंट हो सकते हैं की लगे वो झूठ ही नहीं बोल रहे, लेकिन अगर वो बोलते वक्त अचानक हाथ-पांव हिलाने लगे. बैठे-बैठे पांव चलाने लगे. तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है.

दूसरा तरीका
आंख हमारे मन का आईना होती हैं. इसलिए अगर पति आंख से आंख मिलाकर बात करते हैं तो इसका मतलब वो कुछ छिपा नहीं रहा. लेकिन अगर आंख इधर उधर गई या आपके पति आपसे नजर चुरा रहे हैं तो ये भी एक लक्षण की आपके पति आपसे कुछ छिपा रहे हैं.

तीसरा तरीका
पति की आवाज में घबराहट लगे. उसकी टोन बदली-बदली लगे. तो इसका मतलब पति कुछ छिपा रहे हैं.

चौथा तरीका
नॉर्मल तरीके से बात करते हुए आपके पति बहुत धीरे और सोच-सोचकर बात करने लगे तो ये भी एक लक्षण है कि पति कुछ बात को आपसे शेयर नहीं कर रहे हैं.

पांचवां तरीका
झूठे पति झूठ बोलने के तनाव की वजह से बहुत तेजी से पलक झपकते हैं जैसे एक सेकेंड में पांच से छह बार. वो अपनी ईमानदारी जताने पर stress देते हैं.

फैमिली गुरु: नाखून में छिपा है भाग्य, आपकी उंगली पर ये शंख दिलाएंगे सरकारी नौकरी

फैमिली गुरु: पति को आपके कंट्रोल में रखने वाले 3 महामंत्र

Tags

Advertisement