Advertisement

फैमिली गुरु: 2018 के 11 वरदान जो हर दुख दर्द करेंगे दूर

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ऐसे वरदान यानि उपाय बतायेंगी जिन्हें अपनाने से आप आने वाले नए साल में हर कष्टों से मुक्ति मिल सकती है. जय मदान के द्वारा दी गयी इन टिप्स से आप 2018 में किसी भी अनहोनी से बच सकते हैं.

Advertisement
family guru
  • December 29, 2017 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अगर पूरी श्रद्धा से पूजा करने के बाद भी आपकी मन्नत पूरी नहीं हो रही है तो जरूर कोई परेशानी है. जिसकी वजह जानने की बजाय आप अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं. लेकिन जो दर्शक इस साल लाभ नहीं उठा पाएं. वो परेशान ना हो. साल 2018 आपका वेलकम करेगा. जय मदान ऐसे वरदान जैसे कुछ उपाय बताएंगी जिन्हें करने से आने वाले साल को हर कष्ट से मुक्ति बनाएं.

1. रोज सुबह नहा कर एक तांबे के बर्तन में ताज़ा जल लें, उसमें 7 तुलसी के पत्ते डालकर भगवान विष्णु की मूर्ति के पास रखें और 11 बार “ओम नमो भगवते .वासुदेवाय” मंत्र का जप करें. फिर वह जल पूरे परिवार को पीने के लिए अवश्य दें. देखिए कैसे आपेक दिन बदलने लगेंगे.

2. घर में पूजा के स्थान पर एक अखण्ड ज्योत जलाकर रखनी चाहिए. इसे बुझने ना दें. समय समय पर घी तथा बाती डालते रहें और रोज अपने मस्तक पर केसर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें. फिर देखिए नया साल आपके लिए कितना शुभ साबित होगा.

3. हफ्ते में एक दिन कोई भी चुन लीजिए.. उसे सुबह उठकर नहा कर हल्दी, कुमकुम, मिलाकर कलश जैसे आकारों की रंगोली घर के मेन गेट पर बनाएं… रंगोली की पूजा करें. इसे बुरी शक्तियां आपके घर में घुस ही नहीं पाएंगी. जब बुरी शक्ति घर में एंट्री ही नहीं करेगी तो आने वाला अपने आप सौभाग्यशाली बन जाएगा.

4. 31 दिसम्बर को शाम के समय चींटियों को आटा डालें अगले दिन यानि 1 जनवरी को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद अपनी नाभि पर खुशबू वाला तेल लगाएं आपके मन की कोई भी इच्छा जरुर नए साल में पूरी होगी.

5. हरे वीरवार को ये उपाय अवश्य जरुर करना है. उपाय जानिए. एक कलावा लें और सात बार गायत्री मंत्र पढ़ते हुए अलग अलग सात गाँठे बनाकर उसे गले में धारण करें और फिर अगले वीरवार को नये कलावे पर गांठ लगाएं और पीपल पर चढ़ा दें. साल भर में जैसे कष्ट आपको घेरे बीच बीच में ये उपाय करते रहें. इससे ना सिर्फ धन की कमी दूर होगी बल्किन सुख शांति और समृद्धि भी बनी रहेगी.

6. घर में पूजा और आरती करते समय ध्यान रखें कि पूजा के समय पर घंटी जरूर बजाएं और अगर सम्भव है तो सारे घर में धूप देते समय भी घंटी जरुर बजाएं. ये आपको अगले साल जरुर करना है.

7. घर की किसी भी दिशा में फिटकरी का कुछ टुकड़ा सभी कमरें और काम करने वाली जगह पर रखने से कई तरह के दोष अपने आप मिट जाएंगे. आपका अगला साल बहुत सुकुन से बीतेगा.

8. घर में रहने वाले सदस्यों के बीच आये दिन झगड़े होते रहते है उनकी आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती है तो परिवार का मुखिया रात को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में पानी भरकर रख दें और सुबह जो भी उनका गुरुमंत्र है उसका जप करके इस जल को पीपल में चढ़ा दें. ऐसा करने से परिवार का कलेश खत्म हो जाएगा और घर में सभी शांति प्रिय रहने लगेंगें. फिर आपका नया साल शुभ होने से कोई नहीं रोक पाएगा.

फैमिली गुरु: अगले साल नौकरी और प्रमोशन दिलाने वाले तरीका

फैमिली गुरु: 2018 में हर काम में सफलता दिलाने वाले अचूक उपाय

Tags

Advertisement