नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमली गुरू में जय मदान ने नए साल पर घर में कैसे बरकत लाए और सफलता पाने के उपाय के बारे में बताया है. क्या इस साल आपके घर में दुख रहा? क्या आप मोहल्ले रिश्तेदारी में पिछड़ गए? लोग देखते ही देखते आगे बढ़ गए? तो आपको नए साल में सबक लेने की जरुरत है. आपके लिए साल 2018 बरकत लेकर आए. सफलता आपके कदम चूमे इसलिए जय मदान ने कुछ उपाय बताएं हैं. जो आपको अगले साल करना है.
हमेशा घर में मौजूद महिलाओं का सम्मान करें. आपको पता भी नहीं चलता. महिलाओं का सम्मान ना करने से कई ग्रह आपसे रुष्ट हो जाते हैं और घर की बरकत रुक जाती है. सोते समय आपका सिर उत्तर दिशा की तरफ और पैर दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए.अग्निहोत्र करने से भी बहुत बरकत होती है. अग्निहोत्र मतलब जब भी भोजन खाएं उससे पहले उसे अग्नि को अर्पित करें. अग्नि द्वारा पकाए गए अन्न पर सबसे पहला अधिकार अग्नि का ही होता है. ऐसा करने से बरकत और सफलता आपके घर की तरफ मुड़ती है.
नल से पानी का टपकना पैसे के नुकसान का संकेत है. अगर आपके भी घर में भी कहीं पर भी नल टपकता रहता है तो अगले साल नल दुरुस्त कर लीजिए. नहीं तो पैसे का नुकसान होता रहेगा. अगर आपका वॉशरूम किसी भी वजह से लगातार गीला रहता है तो इसे भी ठीक करिए. गीला वॉशरूम है तो रुपए पैसे की कमी से परेशान रहेंगे. तिजोरी या सेफ. जहां भी आप पैसा रखते हैं. उसमे कुछ हल्दी की गांठ एक पीले कपड़े में बांधकर रखें. साथ में कुछ कौड़ियां और चांदी, तांबे के सिक्के भी रखें. कुछ चावल पीले करके तिजोरी में रखें. इससे पैसे की दिक्कत दूर होनी शुरु हो जाएगी. कपूर बहुत ही सुगंधित चीज होता है. घर में सफलता और बरकत के लिए नियमित तौर पर घर में कपूर जलाएं. इससे देवदोष और पितृदोष भी समाप्त होता है.
लक्ष्मी का वास वहां माना जाता है, जहां सफाई और सुगंध हो इसलिए जहां रहते हैं वहां सफाई रखें. अगले साल घर ऑफिस को साफ रखिए और देश में चल रहे स्वच्छता अभियान में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लीजिए. घर में नमक तथा फिटकरी मिलाकर रोज पोंछा लगाना चाहिए जिससे नेगेटिव एनर्जी पैदा न हो. कपड़े साफ रखें और बदबू ना आए इसके लिए परफ्यूम-स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए. नए साल के पहले दिन घर में पूजन पाठ जरुर रखना चाहिए हो सके तो हवन कीजिए. साल शुरु होते ही आपको वृक्ष-पौधे लगाने चाहिए. ऐसा करने से आपके बुरे ग्रह ठीक होंगे नया साल अच्छा बीतेगा. खुद को सेहतमंद रखने के लिए रोज एक माला महामृत्युंजय की माला का जप करें. 40 दिन बाद से परिणाम दिखने प्रारंभ हो जाएंगे. जिन लोगों को कर्ज से राहत न मिल रही हो या खर्च ज्यादा हो, आवक कम हो, वे लक्ष्मीजी का कोई भी मंत्र पढ़ना शुरु कर दें.
फैमिली गुरु: ऐसे सुधरेगा पति पत्नी, सास बहू, पिता बेटे और भाई बहन का रिश्ता
फैमिली गुरु: साल 2018 में अपनी राशि के अनुसार खरीदें ज्वैलरी
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…