Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: 21 बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर भोलेनाथ को करें प्रसन्न

फैमिली गुरु: 21 बेलपत्र पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर भोलेनाथ को करें प्रसन्न

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान पांच महाउपाय के बारे में जिनका प्रयोग करने से इस सावन भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामना पुरी करेंगे. शो में धन की कमी को पूरा करने का भी उपाय बताया गया है.

Advertisement
use these Jai Madaan Tips to bless of lord shiva for you
  • August 15, 2018 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सावन के महीने धन की कमी को खत्म करने के लिए उपाय बताए गए हैं. शो में पांच महाउपाय बताए गए है. इन महाउपाय का प्रयोग करने से जीवन में हर तरह की परेशानी दूर हो जाएगी.

पहला महाउपाय- सावन का चौथा सावन आने वाला है. तीन दिन बाद है. क्या धन की कमी से कोई जरूरी काम रुका है ? भगवान शिव को चावल चढ़ाए और सावन का व्रत रखें

दूसरा महाउपाय- क्या लंबे समय से संतान प्राप्ति नहीं हो रही ? डॉक्टर की सलाह के साथ-साथ आप ये उपाय कर सकते हैं. सावन के चौथे सोमवार पर भगवान शिव को गेंहू चढ़ाएं

तीसरा महाउपाय- क्या कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही ? 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

चौथा महाउपाय- क्या आपके विवाह में कोई अचड़न आ रही है ? किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं

पांचवां महाउपाय- क्या मनचाहा जीवनसाथी मिलने में दिक्कत आ रही है, बेला के फूल से भोलेनाथ की विधिवत पूजा करें

फैमिली गुरु: जानें नाग पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि

फैमिली गुरु : नाग पंचमी पर सांपों को दूध पिलाने से होता है महापाप, पुण्य नहीं मिलता है अभिशाप

 

Tags

Advertisement