Advertisement

फैमिली गुरु: सावन में एक मुट्ठी दान से बन सकते हैं करोड़पति

इंडिया न्यूज की खास शो फैमिली गुरु में सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में बताया है. सावन में जरुरतमंदों और गरीबों को ऋतुफल, अन्न, वस्त्र, दक्षिणा, शिवपुराण ग्रंथ दान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Advertisement
use these Jai Madaan Tips to become rich
  • August 20, 2018 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो में सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उपाय के बारे में बताया गया है. सावन में जरुरतमंदों और गरीबों को ऋतुफल, अन्न, वस्त्र, दक्षिणा, शिवपुराण ग्रंथ दान करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. शिव पुराण में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग अन्न का दान मनोकामना के अनुसार बताया गया है. जो भक्त अपनी मनोकामना के मुताबिक सावन में शिव को अन्न अर्पित कर उनका दान करते हैं उन्हें सारे सुखों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं सावन मास में किन सात अन्न का दान करने से भक्तों को शिव कृपा मिलता है.

सावन के सात दान
सावन मास में शिवलिंग का अभिषेक करने से शिव कृपा प्राप्त होती है.
सावन में चावल का दान करने से लक्ष्मी कृपा के साथ धन लाभ होता है
सावन मास में शिवलिंग का अभिषेक तिल से करने और तिल का दान करने से मन शुद्ध होता है
सावन में तिल का दान करने से विचारों के पाप से मुक्ति मिलती है
सावन में गेहूं चढ़ाने और दान करने से संतान सुख मिलता है.
सावन में शिवलिंग पर मूंग चढ़ाने और दान करने से मनोकामना पूरी होती है.
सावन में शिवलिंग पर अरहर के पत्तों और दाल चढाने और दान करने से सारे दुःख दूर हो जाते हैं।
सावन मास में शिवलिंग पर जौ चढ़ाने और दान करने से मिलता है सुखों की प्राप्ति होती है
सावन मास में काले उरद से शिवलिंग का अभिषेक करने और दान करने से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं.
जो भक्त सावन में सात अन्न से शिवलिंग का अभिषेक करने के बाद उनका दान करते हैं. उन्हें भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलने के साथ जीवन की सारी मुश्किलों से छुटकारा मिल जाता है, और सुखों की प्राप्ति होती है..तो आप भी कीजिए सावन में सात अनाजों का दान और पाइए देवाधिदेव की दिव्य कृपा.

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो मन से मिटेगा अनहोनी का डर

फैमिली गुरु: सावन में राशि के अनुसार चुनें लहंगा, रहेगा शुभ

Tags

Advertisement