Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: मनचाहा जीवनसाथी चाहते हैं तो इस सावन करें ये अचूक उपाय

फैमिली गुरु: मनचाहा जीवनसाथी चाहते हैं तो इस सावन करें ये अचूक उपाय

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में आज जय मदान ने मनचाहा जीवनसाथी को पाने के लिए उपाय बताए हैं. सावन के महीने में मनचाहा काम पाने के लिए उपाय बताए है. इन उपाय से जीवन से सभी परेशानी दूर हो जाएगी. वहीं पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए शिवलिंग पर दूध में धी, शहद और दही मिलाकर चढ़ाए

Advertisement
use these jai madaan tips in sawan for better life partner
  • August 4, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गरु में आज 5 महाउपाय पर बात की गई है. सावन की पावन महीने में हर कोई मनपसंद जीवन साथी मिलने की इच्छा रखता है. शो में जय मदान ने मनपसंद जीवन साथी पाने के लिए उपाय बताया है. साथ ही मनचाहा काम बनने के लिए भी शो में उपाय के बारे में बताया गया है.

पहला महाउपाय
क्या मनचाहा काम नहीं बन पा रहा है. सूर्य को तांबे के बर्तन में 22 दिन तक लगातार जल अर्पण करें. 22 लाल मिर्च के बीज पानी में डालकर सुबह सूर्य को जल दें

दूसरा महाउपाय
क्या मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा तो करें ये उपाय, पांच मीठे पान बनवाकर शिव मंदिर में पहला पान गणेश जी को चढ़ाएं, फिर मां पार्वती को दूसरा पान भोग लगाएं और तीसरा पान स्वामी कार्तिकेय को और चौथा पान नंदी जी को भोग लगाएं 5वां पान शिवलिंग पर चढ़ा दें.

तीसरा महाउपाय
क्या घर में पैसों की बहुत किल्लत है ? दूध में घी, शहद और दही मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं

चौथा महाउपाय
क्या आपकी याददाश्त कमजोर है, डॉक्टर से सलाह लेने के साथ-साथ आप रोज सुबह एक आंवले का मुरब्बा रोज लें. ऊपर से दूध पिएं

पांचवां महाउपाय
क्या दुश्मन आपके खिलाफ साजिश कर रहा है? आपको साबुत काली उड़द की दाल के 38 बीज और साबुत चावल के 40 दाने लेने हैं. अब इन दानों को एक गड्ढा खोदकर उसमे गाड़ दें. अब जो कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है वो उसका नाम लेते हुए इस गड्ढे के ऊपर नीम्बू निचोड़ दें. ऐसा करने पर आपके खिलाफ कोई साजिश कामयाब नहीं होगी

फैमिली गुरु: इन अचूक उपायों के साथ सावन में भोलेनाथ और शनिदेव को एक साथ करें प्रसन्न

फैमिली गुरु: शनिवार का दिन होगा खास, शिनदेव की बुरी दृष्टि से मिलेगी मुक्ति

Tags

Advertisement