Advertisement

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलवाएंगे नौकरी में सफलता

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय पर बात की है इन महाउपाय में कुंडली के दोष के निवारण के साथ जीवन में सफलता पाने के उपाय भी बताए है.

Advertisement
use these Jai Madaan Tips for success in life
  • August 29, 2018 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई हैं. इन महाउपाय में सफलता पाने के उपाय साथ ही कुंडली मे दोष को दूर करने के उपाय के बारे में भी बताया है.

पहला महाउपाय- क्या काम में सफलता नहीं मिल रही ? गुरुवार के दिन नहाते वक्त पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इसके बाद ऊ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें

दूसरा महाउपाय- अब आज का दूसरा महाउपाय बताती हूं. क्या कुंडली में गुरु का दोष है ? हर गुरुवार को शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं

तीसरा महाउपाय- चलिए अब आपको आज का तीसरा महाउपाय बताती हूं क्या शादी में अड़चन आ रही है ? गुरुवार के दिन व्रत रखें. विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी.

चौथा महाउपाय- क्या आपको बार-बार धन की हानि हो रही है ? चने की दाल और केसर का मंदिर में दान करें. केसर का तिलक मस्तक पर लगाएं

पांचवां महाउपाय- क्या पढ़ाई में मन नहीं लग रहा ? अपनी कुछ किताबें गरीब बच्चों को दान करें  इस उपाय को करने से पढ़ाई में मन लगेगा क्योंकि जबा हम कोई अच्छा काम करते है तो हमे अंदर से अच्छा फील होता है. जब हम खुश होते है तो पढ़ाई में भी मन लगता है.

फैमिली गुरु: पार्टनर की लंबी उम्र के लिए करें ये उपाय, पति-पत्नी एक दूसरे को दें ये गिफ्ट्स

फैमिली गुरु: बच्चों की कुंडली में ग्रह दोष को दूर करने के अचूक उपाय

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय बनाया पित पत्नी के रिश्ते को मधुर

 

 

Tags

Advertisement