Advertisement

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे घर में कलह से छुटकारा

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई हैं. इन पांच महाउपाय के प्रयोग से जीवन में सभी तरह की परेशानी खत्म हो जाएगी. अगर आपका लंबे समय से कोई काम नहीं बन रहा है तो इन उपाय से रुके हुए सभी काम पुरे होंगे.

Advertisement
use these Jai Madaan Tips for create a home friendly
  • August 14, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. इन पांच का महाउपाय से घर में चल रही सभी तरह के कलह से छुटकारा मिल जाऐगा, वहीं करारोबार में बरकत नहीं हो रही है तो इन उपाय से करोबार में बरकत होने लगेंगे.

पहला महाउपाय- कल नाग पंचमी है. इसलिए आज आपको पांचों महाउपाय नाग पंचमी में बताया गया है. आप ये उपाय कर सकती हैं. क्या घर में कलह होती है ? शिव और नाग देवता की प्रतिमा को दूध से स्नान कराने से कलह से छुटकारा मिलता है

दूसरा महाउपाय- क्या कारोबार में बरकत नहीं हो रही ? आपको कल ये उफाय करना है. नागपंचमी के दिन यानी कल. दुकान या फैक्ट्री में नाग-नागिन की प्रतिमा स्थापित करें.

तीसरा महाउपाय- क्या दुश्मनों से नुकसान का खतरा है ? नागपंचमी के दिन जरुर उपाय करें. सुबह स्नान आदि करने के बाद नए वस्त्र धारण करे किसी पावन नदी के तट पर जा कर पहले अपने इष्टदेव क याद करें. फिर भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं का ध्यान करके सामर्थ्य के अनुसार चांदी के नाग-नागिन बनवाकर पवित्र नदी में बहा दें.

चौथा महाउपाय- क्या एक साथ कई परेशानियों ने घेर लिया है ?कल नागपंचमी पर उपाय करें. नजदीक के शिव मंदिर में जाकर ॐ कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा का जाप करें और नाग देवता से प्रॉर्थना करें

पांचवां महाउपाय- क्या कोई काम लंबे समये से अटका हुआ है ? कल आपको नागपंचमी और सोमवार पर ये उपाय करना है. पास के शिव मंदिर में जाकर गंगाजल से शिवजी का अभिषेक करें

फैमिली गुरु: सावन के शुभ-अशुभ संकेत आपको हर संकट से बचाएंगे

फैमिली गुरु: सावन के वो 10 फूल जो आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे लंबी बीमारी से छुटकारा, आर्थिक तंगी भी होगी खत्म

Tags

Advertisement