नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में हर बार की तरह 5 महाउपाय बताएं जाएंगे. फैमिली गुरु में बताये जाने वाले ये महाउपाय डर और भय विषय से जुड़ें होंगे.इन महाउपाय को करने से आप कई प्रकार के डर को दूर कर सकते हैं. फैमिली गुरु शो में जय मदान 5 ऐसे महाउपाय बताएंगी. जैसे अगर कोई अनहोनी से डर रहा है, क्या आपको खुद को खतरे से सुरक्षित रखना है, क्या आपको कोई ना कोई संकट घेर लेता है, क्या खुद को अनजान संकट से बचाना चाहता हैं और क्या मुसीबत सामने खड़ी दिख रही है. ऐसे भयों को दूर भागने के लिए अचूक उपाय बताये जाएंगे.
पहला महाउपाय
क्या अनहोनी से डर रहे हैं, सबसे पहले आप हनुमान चालीसा नियम से पढ़ना शुरू कर दें। रोज शाम को हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। शाम को घर में या मंदिर में सुबह-शाम पढ़ना चाहिए… हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हनुमानजी की कपूर से आरती करें.
दूसरा महाउपाय
क्या आपको खुद को खतरे से सुरक्षित रखना है. पानीदार एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारें. वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें। ऐसा परिवार के जिस सदस्य पर संकट हो उसके ऊपर से वारें. किसी मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए. 5 शनिवार ऐसा करने से जीवन में अचानक आए कष्ट से छुटकारा मिलेगा.
तीसरा महाउपाय
क्या आपको कोई ना कोई संकट घेर लेता है. इस सिचुयेशन में मछलियों को खिलाएं. कागजों पर छोटे अक्षरों में राम-राम लिखें. अधिक से अधिक संख्या में ये नाम लिखकर सबको अलग-अलग काट लें. अब आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर एक-एक कागज उनमें लपेट लें और नदी या तालाब पर जाकर मछलियों और कछुओं को ये गोलियां खिलाएं. कछुओं और मछलियों को रोज आटे की गोलियां खिलाएं और चीटियों को भुने हुए आटे में बूरा मिलाकर बनाई पंजीरी खिलाएं.
चौथा महाउपाय
क्या खुद को अनजान संकट से बचाना चाहता हैं. जल अर्पण कीजिए. एक तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें. उस बर्तन को अपने सिरहाने रखकर रात को सो जाएं. सुबह उठकर सबसे पहले उस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें. ऐसा कुछ दिनों तक करें। धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी.
पांचवा महाउपाय
क्या मुसीबत सामने खड़ी दिख रही है. शनिवार को एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का (रुपया-पैसा) डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और तेल मांगने वाले को दे दें या किसी शनि मंदिर में शनिवार के दिन कटोरी सहित तेल रखकर आ जाएं. ये उपाय आप कम से कम पांच शनिवार करेंगे तो आपकी शनि की पीड़ा शांत हो जाएगी और शनिदेव की कृपा शुरू हो जाएगी.
इस वीडियो में देखें आज का शो
फैमिली गुरु: इस महाउपाय को करने से खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…