नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु आज पति-पत्नी के रिश्तों पर बात की जाएगी. शो में जय मदान के द्वारा पति को कंट्रोल में रखने की टिप्स बतायी जाएगी. ये टिप्स अधिकतर महिलाओं के लिए बेहद खास हो सकती हैं. आजकल हर महिला अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हैं तो साथ ही वो उम्मीद करती हैं कि उनके पति उनसे हर बात शेयर करें. लेकिन हर जोड़ी में कुछ नौक झौंक ऐसी हो जाती हैं कि उनके रिश्ते में दरार पड़ जाती है. लेकिन जय मदान की इन टिप्स को यूज कर आप अपने पति को कंट्रोल में रख सकती हैं और उनके करीब भी.
पति को कंट्रोल में करने वाला उपाय
इस मंत्र का प्रयोग पति-पत्नी दोनों में कोई भी या कोई एक कर सकता है. इसके लिए आपको सिद्ध योग में मंत्र का 1100 जप कर प्रेमपूर्वक अपने लाइफ पार्टनर को पान खिलाए, इससे आपके लाइफ पार्टनर जीवन भर आपके वश में रहेंगे. इस उपाय को पति पत्नी के लिए अथवा पत्नी पति के लिए कर सकती है. पति-पत्नी के संबंधों में अगर बिखराव आ गया है. तो पति या पत्नी, या संभव हो तो दोनों, इस मंत्र का का पांच माला जप इक्कीस दिन तक प्रतिदिन करें. जप निष्ठा से करें. शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ेगा.
अमुक ( यहां पर लाइफ पार्टनर का नाम लेना है… जैसा अगर नाम आदित्य है तो) अदित्य जय जय सर्वव्यान्नमः स्वाहा.
दूसरा उपाय
अगर आपके पति का अफेयर चल रहा है. वो आपकी तरफ देखते भी नहीं तो शुभ मुहूर्त में मंत्र “ऊँ नमो महायक्षिण्ये मम पतिं में वश्यं कुरु कुरु स्वाहा” की 10 माला जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है. इसके बाद किसी भी मिठाई को इस मंत्र से सात बार अभिमंत्रित कर अपने पति को खिला दें. लेकिन ध्यान रखने उनको कोई बीमारी वगैराह है तो बस छुआ दें. ऐसा लगातार 21 दिन तक करें. इससे पति आपके कंट्रोल में हो जाएंगे तथा वह अपने जीवन में कभी किसी दूसरी महिला की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देखेंगे.
तीसरा उपाय
नोट कर लीजिएगा उसका प्रतिदिन पांच माला जप लगातार 21 दिन तक करने से पति का प्रेम आपको मिलेगा. जप से पहले भगवान गणेश और मां दुर्गा की पूजा जरुर करें.
हे गौरी शंकरार्धांगिं! यथा त्वं शंकरप्रिया तथा मां कुरु कल्याणि कांत कांता सुदुर्लभाम्।
फैमिली गुरु: 18 दिसंबर को है सोमवती अमावस्या, ये उपाय दूर करेगा कुंडली दोष
फैमिली गुरु: जीवन में होने वाली ये घटनाएं बताती हैं कि आपका शनि कैसा चल रहा है?
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…