Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानिए कौनसा फेसपैक चमकाएगा आपकी त्वचा

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानिए कौनसा फेसपैक चमकाएगा आपकी त्वचा

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपको अपनी राशि के अनुसार कौन सा फेसपैक लगाना चाहिए जिससे आपका चेहरा खूबसूरत हो . उन्होंने बताया कि फेसपैक को अपनी राशि के अनुसार लगाने से अधिक फायदा होता है.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • April 3, 2018 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि हर किसी को खूबसूरत और साफ सुथरी त्वचा पसंद है इसके लिए लोग फेसपैक भी लगाते हैं. कोई आपको कहता होगा चेहरे पर चंदन लगा लो कोई कहता होगा चेहरे पर खीरा लगा हो. कोई पपीता और कोई अमरुद लगाने को कहता होगा और आप कंफ्यूज हो जाते होंगे. ये तो होना ही है. लेकिन आज इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान आपको राशि के हिसाब से बताया है कि चेहरे पर आपको क्या लगाना चाहिए .

मेष राशि – सफेद चंदन का लेप लगाएं आपकी त्वचा खूबसूरत और गोरी होगी.

वृषभ राशि – चेहरे पर दूध और बेसन का पेस्ट लगाएं, त्वचा मुलायम और सुंदर बनेगी.

मिथुन राशि – खीरे को काट कर चेहरे पर रखें, चेहरे पर ग्लो आएगा और त्वचा सुंदर होगी.

कर्क राशि – नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाएं इससे त्वचा पर अच्छा प्रभाव पड़ता है.

सिंह राशि – पपीता पीसकर चेहरे पर लगाएं, आपके चेहरे पर ग्लो आएगा.

कन्या राशि – अमरूद पीसकर चेहरे पर लगाना फायदेमंद होगा.

तुला राशि – चेहरे पर नारियल का दूध लगाएं, ये त्वचा के लिए लाभदायक होता है.

वृश्चिक राशि – आलू को पीसकर चेहरे पर रखें, त्वचा गोरी होगी.

धनु राशि – नीम के पत्तों का पेस्ट चेहरे पर लगाएं, दाने नहीं होंगे.

मकर राशि – चेहरे पर दही लगाने से त्वचा मुलायम होगी.

कुंभ राशि – गुलाब जल और मक्के का आटा लगाएं इससे चेहरा सुंदर होगी.

मीन राशि – चेहरे पर शहद लगाएं, त्वचा चमकेगी.

फैमिली गुरु: जानिए हर अनहोनी से पहले आपको कैसे अलर्ट करते हैं जानवर

फैमिली गुरु: घर में आई ऐसे गुणों वाली लड़की तो बरसेगा धन और होगी बरकत

 

Tags

Advertisement