इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया है कि आने वाली 14 तारीख को सूर्यग्रहण और अमावस्या एक साथ हैं. ऐसे में जान लीजिए कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है.
नई दिल्ली. आने वाली 14 जुलाई बहुत अहम है. 14 तारीख को सूर्यग्रहण और अमावस्या एक साथ आ रही है. गुप्त नवरात्र भी शुरु होने वाले हैं. आज इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु मेें जय मदान ने आपको अमावस्या और सूर्य ग्रहण का आपकी जिंदगी पर कैसे असर पड़ेगा वो बताया है. जय मदान ने बताया है कि सूर्यग्रहण के समय क्या करना चाहिए औऱ क्या करने से बचना चाहिए. आप ये जान लीजिए. आपके लिए बहुत बहुत जरुरी होता है.
-सूर्यग्रहण हो या चंद्रग्रहण, सूतक लगने के बाद से और सूतक समाप्त होने तक भोजन नहीं करना चाहिये.
-ग्रहण के वक्त पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए.
-ग्रहण के वक्त बाल नहीं कटवाने चाहिये.
-ग्रहण के सोने से रोग पकड़ता है किसी कीमत पर नहीं सोना चाहिए.
-ग्रहण के वक्त पति पत्नी को एक दूसरे के करीब आने से बचना चाहिए.
-ग्रहण के वक्त दान करना चाहिये। इससे घर में समृद्धि आती है.
-कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिये और नया कार्य शुरु नहीं करना चाहिये.
-अगर संभव हो सके तो पके हुए भोजन को ग्रहण के वक्त ढक कर रखें, साथ ही उसमें तुलसी की पत्ती डाल दें.
-ग्रहण के वक्त किसी भी मंत्र का जाप एवं अपने ईष्ट देव की पूजा करना लाभकारी होता है.
-ग्रहण के वक्त पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिये.
-ग्रहण के समय मल मूत्र से घर में दरिद्रता आती है.
फैमिली गुुरु: घर में रखेंगे गणेश जी और शंख तो खुलेंगे आपके भाग्य
फैमिली गुरु: आपको आपके प्यार से मिलाएंगे पायल से जुड़े ये उपाय