Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पीपल के पत्ते के इस उपाय से होगी संतान की प्रप्ति

फैमिली गुरु: पीपल के पत्ते के इस उपाय से होगी संतान की प्रप्ति

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कुछ ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपको कई परेशानियों से निजात मिल सकती है. उन्होंने संतान की प्राप्ति और धन प्राप्ति से जुड़े कई उपाय बताए.

Advertisement
family guru: tips related to peepal leave will get you blessed with baby
  • April 27, 2018 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बीमारी से निजात पाने और स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए हैं. जय मदान ने बताया कि आपको शुक्रवार के दिन ऐसा क्या करना है कि आप बार बार किसी काम में मिल रही असफलता से छुटकारा पा सकें.

महाउपाय-1
सबसे पहले आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है. सूर्योदय के समय स्नान के बाद सफेद वस्त्र पहने. सफेद आसन पर east की तरफ मुख करके बैठें. दीया और अगरबत्ती जलाएं. सीधे हाथ में थोड़ा जल लेकर, “श्रीं” का 108 बार उच्चारण करें. लगातार 42 दिन तक यह करें. मां लक्ष्मी जरुर प्रसन्न होंगी.

महाउपाय-2
आगे बढने से पहले आज का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. क्या धन प्राप्ति नहीं हो रही. गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें. शाम को कपूर जला दें. फूल की राख से लक्ष्मी माँ के चरण में लगाएं. आपको शीघ्र धन लाभ होगा.

महाउपाय-3
अब तीसरे महाउपाय का समय हो गया है. क्या आपको सेहतमंद रहना है. बीमारी से पीछा छुड़ाना है. जौ के आटे में काले तिल और सरसों का तेल मिलाकर रोटी बनाएं.अपने ऊपर से 7 बार उतार कर किसी भैसें को खिलाएं. रोगी को दर्द से मुक्ति मिलेगी. लेकिन डॉक्टर को दिखाते रहे. डॉक्टर को दिखाने के साथ साथ आपको उपाय करना है.

महाउपाय-4
अब चौथे महाउपाय का वक्त हो गया है. क्या किसी काम में सफलता नहीं मिल रही. किसी शुक्रवार को सुबह घर की पश्चिम दिशा में सफेद कपड़े में चावल बांधकर लटका दें. चावल के दाने टूटे हुए न हो.जब तक कार्य में सफलता न मिले तब तक चावल लटके रहने दें. ध्यान रहे, महीना बीतने पर पुराने चावल की जगह नए चावल बाँधकर दुबारा लटकाने हैं. काम सफल होने पर सारे चावल इकठ्ठे करके किसी जरुरतमंद को दान कर दें.

महाउपाय-5
अब आपको आज का आखिरी और पांचवा महाउपाय बता देती हूं. क्या संतान प्राप्ति का योग नहीं बन रहा. पीपल के एक पत्ते को रोज़ एक घंटा पानी में रखें. एक घंटे बाद उस पत्ते को पानी से निकालकर किसी पेड़ के नीचे रख दें. पति पत्नी उस जल को भगवान को चढ़ा दें. ऐसा 2 महीने करें, संतान योग बनेंगे.लेकिन डॉक्टर की सलाह जरुर लेते रहिए.

फैमिली गुरु: शकुन अपशकुन के ये संकेत संवारेंगे आपकी जिंदगी

फैमिली गुरु: कई परेशानियों से बचाएंगे झाड़ू से जुड़े ये शकुन-अपशकुन

 

Tags

Advertisement