अगर आपको समाज में स सम्मान नहीं मिलता तो भगवान राम की आराधना करें. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. गायत्री मंत्र का जाप करें. डेली सूर्य को आर्घ्य दे. तांबा, गेहूं एवं गुंड का दान करें प्रत्येक कार्य का प्रारंभ मीठा खाकर करें ताबें के एक टुकड़े को काटकर उसके दो भाग करें. एक को पानी में बहा दें तथा दूसरे को जीवन भर साथ रखें. ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः 108 का 1 माला जाप करें.
नई दिल्ली.कल यानि 21 मार्च को नवरात्र का चौथा दिन है. इस दिन को लेकर फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि मां कुष्मांडा को कैसे प्रसन्न करें. मां कुष्मंडा देवी का चौथा रूप हैं. जयय मदान ने बताया कि आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से क्या लाभ होगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि डेली सूर्य को आर्घ्य देने से आपको क्या लाभ होगा.
महाउपाय – 1
क्या आपको मान सम्मान नहीं मिलता? भगवान राम की आराधना करें. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. डेली सूर्य को आर्घ्य दे.गायत्री मंत्र का जाप करें. तांबा, गेहूं एवं गुंड का दान करें प्रत्येक कार्य का प्रारंभ मीठा खाकर करें ताबें के एक टुकड़े को काटकर उसके दो भाग करें. एक को पानी में बहा दें तथा दूसरे को जीवन भर साथ रखें. ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः 108 का 1 माला जाप करे.
महाउपाय – 2
नवरात्र के दूसरे महाउपाय की बात कर लेते हैं. क्या आपको मानसिक तनाव रहता है? आप सोमवार का व्रत रखें, अपनी माता की सेवा करें, दो मोती या दो चाँदी का टुकड़ा लेकर एक टुकड़ा पानी में बहा दें तथा दूसरे को अपने पास रखें. सोमवार को सफ़ेद वास्तु जैसे दही,चीनी, चावल,सफ़ेद कपड़े. 1 जोड़ा जनेऊ, दक्षिणा के साथ दान करें और ॐ सोम सोमाय नमः का 108 बार यानी एक माला डेली जाप करें.
महाउपाय – 3
अब नवरात्र का तीसरा महाउपाय जानिए. क्या आपको बुरे सपने आते हैं ? मां लक्ष्मी की सेवा आराधना करें, श्री सूक्त का पाठ करें, खोये के मिठाई और मिश्री का भोग लगायें, अपने खाने में से गाय को डेली कुछ हिस्सा जरुर खिलाएं. गरीब बच्चो या स्टूडेंट्स को किताबे लेकर दें. एक मंत्र नोट करिए- ॐ सुं शुक्राय नमः . इस मंत्र की रोज़ एक माला जाप करें कभी बुरे सपने नहीं आएंगे.
महाउपाय – 4
नवरात्र का चौथा महाउपाय जानते हैं. क्या जीवनसाथी से तालमेल नहीं बैठ रहा? देखिये नवरात्र चल रहे हैं मां दुर्गा के मंदिर जाकर माथा जरुर टेकिए हो सके तो अपने पार्टनर के साथ जाएं. सोते समय सर के पास किसी पत्र में जल भर कर रक्खे और सुबह किसी पेड़ में डाल दें. ये विधि आपको 43 दिन करें. इसके साथ सुबह उठकर नहाने के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें अपने खाने में से कुत्ते और,कौव्वे को हिस्सा जरुर दें. पक्षिओं को बाजरा दे.
महाउपाय – 5
गुस्से में आपा खो बैठते हैं ? क्या आपको इतना गुस्सा आता है कि आप गुस्से में ये भी नहीं समझ पाते कि क्या गलत है और क्या सही यानी आपका गुस्सा आपे से बाहर हो जाता है तो तिल, जौ किसी हनुमान मंदिर में या किसी यज्ञ स्थान पर दान करें, मूली दान करें.
Navratri 2018: नवरात्रि में इसलिए किया जाता है गरबा और डांडिया, ये है विशेष महत्व
नवरात्रि 2018: नवरात्र में कुट्टू के आटे का सेवन होगा सेहत के लिए असरदार, जानिए इसके फायदे