नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने नागकेसर के फूल से जुड़े उपायों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नागकेसर एक फूल होताहै जो आपको आसानी से मिल जाएगा. जय मदान ने बताया कि नागकेसर की मदद से आपकी धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है.
पहला महाउपाय
क्या आपके पैसे की समस्या खत्म नहीं हो रही? किसी भी पूर्णिमा से शुरू कर अगली पूर्णिमा तक रोज़ शिवलिंग पर नागकेसर का फूल चढ़ाएं. आखिरी दिन चढ़ाए गए फूल को अपने घर ले आएं. यह फूल धन संबंधी आपकी सभी समस्याओं को समाप्त कर देगा.
दूसरा महाउपाय
क्या घर में पैसा नहीं आ रहा? हर शुक्रवार को 1 नागकेसर का फूल लें और इसकी पूजा करें. इसके बाद इसे एक साफ़ सफ़ेद कपडें में लपेटकर अपनी दूकान के गल्ले या अपने ऑफिस के केश बॉक्स में रखे तो धन की आवक कभी कम नहीं होगी.
तीसरा महाउपाय
क्या घर में बरकत नहीं रहती है? नागकेसर के फूल, साबूत हल्दी, सुपारी, एक सिक्का, तांबे का टुकड़ा और चावल को कपडें में बांधकर लक्ष्मी के सामने रखें और पूजा करें. बाद में इस पोटली को अपनी तिजोरी में रखें. इससे घर में बरकत बनी रहेगी.
चौथा महाउपाय
क्या प्रापर्टी में अचानक बढ़ोतरी चाहते हैं? चांदी की एक छोटी सी ढक्कन वाली डिबिया लें. इसमें नागकेसर व शहद भरकर शुक्ल पक्ष की रात को या अन्य किसी शुभ मुहूर्त में अपने गल्ले या तिजोरी में रख दें. आपके धन में अचानक वृद्धि होने लगेगी.
पांचवा महाउपाय
क्या कारोबार और दुकान में फायदा नहीं हो रही? किसी शुभ मुहूर्त में निर्गुण्डी जो एक तरह की वनस्पति होती है उसकी जड़, नागकेसर के फूल और पिली सरसों के दाने एक छोटी पोटली में बांधकर दूकान के बाहर टांग दें. इससे कारोबार में वृद्धि होती है.
फैमिली गुरु: इस तरह करेंगे पूजा अर्चना तो छप्पर फाड़कर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
फैमिली गुरु: राशि अनुसार जानिए किस तरह बाल रखना आपके लिए होगा शुभ
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…