फैमिली गुरू के मुताबिक होलिका दहन का अपना एक अलग महत्व और उद्देश्य होता है. अगर आपकी कोई परेशानी या समस्या है तो उसे एक कागज पर लिख कर और मन ही मन मांग कर होलिका दहन के समय अग्नि में डाल दें या सुपारी पर बांधकर आंग में डालने से सभी तरह की समस्याओं का समाधान होता है.
नई दिल्ली: होली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. रंगों से भरे इस त्योहार का अपना मजा और महत्व होता है. शास्त्रों की मानें तो पूर्णिमा के दिन ही होलिका दहन किया जाता है. इस बार 1 मार्च को सुबह 8 बजे से पूर्णिमा तिथि लग रही है, लेकिन पूर्णिमा के साथ भ्रद्रा भी लग रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि भद्रा में होलिका दहन नहीं किया जाता है इसलिए भद्रा समाप्त होने के बाद होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन क्यों किया जाता है इसका उद्देश्य क्या है, इस पर जानकारी दी फैमिली गुरू डॉ जय मदान ने.
होलिका दहन का उद्देश्य
फैमिली गुरू के मुताबिक होलिका दहन का अपना एक अलग महत्व और उद्देश्य होता है. अगर आपकी कोई परेशानी या समस्या है तो उसे एक कागज पर लिख कर और मन ही मन मांग कर होलिका दहन के समय अग्नि में डाल दें या सुपारी पर बांधकर आंग में डालने से सभी तरह की समस्याओं का समाधान होता है. अगर आपको अपने इगो से जुड़ी या किसी दूसरे शख्स के साथ कोई परेशानी है को उसे भी कागज पर लिख कर अग्नि में डाल देने से ये परेशानी का हल निकल जाएगा. कागज या सुपारी जैसी चीज जो आंग में जल जाए उसी का इस्तेमाल इस उपाय के लिए करें ताकि आपके परेशानी का हल निकले. तो इस बार होलिका दहन के समय इस टोटके को जरूर आजमाएं और अपनी परेशानियों को का समाधान पाएं.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1750298581701386/
आज का राशिफल, 26 फरवरी 2018: सिंह और मकर राशि के जातकों को कारोबार में होगा अपार लाभ
फैमिली गुरु: शनि के प्रकोप से बचने के लिए अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय