Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के रामबाण उपाय से दूर होंगे शनि के दोष

फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के रामबाण उपाय से दूर होंगे शनि के दोष

अकसर लोग शनि के प्रकोप से परेशान रहते हैं. ऐेसे में इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने ऊपर से शनि की बुरी दृष्टि को हटा सकते हैं.

Advertisement
jai madaan family guru
  • June 25, 2018 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हर पेड़ अच्छा होता है शुभ होता है और हमारे लिए लाभ ही लेकर आता है. आज आप पीपल के पेड़ के कुछ अचूक उपाय जान लीजिए. इसके बाद आपके अंदर से पीपल के पेड़ का डर निकल जाएगा. पीपल को चमत्कारी माना गया है और इसमें कई देवी-देवताओं का वास है. इसी वजह से इस पेड़ के आसपास की गई पूजा या उपाय बहुत जल्दी असर दिखाते हैं. अगर कोई भी नियम से पीपल के उपाय करेगा तो वह कुछ ही समय में अपनी किस्मत बदल सकता है.

जो लोग पैसों की कमी से परेशान हैं उनके लिए कुछ खास उपाय

शनिवार के दिन पीपल का एक पत्ता जो नीचे गिरा हुआ है. तोड़ना बिलकुल भी नहीं है. कभी भी कोई पत्ता ना तोड़े. जो गिरा है उसी से उपाय करें. तो जो गिरा हुआ पत्ता है उसे गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी तथा दही के घोल से अपने दाएं हाथ की अनामिका अंगुली से ह्रीं लिखें. इसके बाद इस पत्ते को धूप-दीप दिखाकर अपने बटुए में रखे लें. हर शनिवार को पूजा के साथ वह पत्ता बदलते रहें. यह उपाय करने से आपका बटुआ कभी धन से खाली नहीं होगा. पुराना पत्ता किसी पवित्र स्थान पर ही रखें.

मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें. इसके बाद फ्रेश होकर किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें. ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए, कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए. इन 11 पत्तों पर साफ जल में कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर इससे श्रीराम का नाम लिखें. नाम लिखते समय हनुमान चालिसा का पाठ करें.

इसके बाद श्रीराम नाम लिखे हुए इन पत्तों की एक माला बनाएं. इस माला को किसी भी हनुमानजी के मंदिर जाकर वहां बजरंगबली को अर्पित करें. इस तरह उपाय करते रहें. कुछ समय में पॉजिटिव रिजल्ट आपके सामने होंगे.

 पीपल में रोज जल अर्पित करने से कुंडली के कई अशुभ माने जाने ग्रह योगों का प्रभाव समाप्त हो जाता है. शनि की साढ़ेसाती या ढय्या में पीपल की पूजा शनि के कोप से बचाती है. इस पेड़ की परिक्रमा से ही कालसर्प जैसे ग्रह योग के बुरे प्रभावों से छुटकारा मिल जाता है. इसके आलावा शास्त्रों के मुताबिक इस पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास भी माना गया है. तो जहां देवी देवताओं का वास है उससे डरना कैसा. इसलिए पीपल से प्यार कीजिए. डरिए नहीं.

एक पीपल पेड़ लगाने वाले को जीवन में किसी भी तरह का कोई दुख नहीं सताता है. उस इंसान को कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है. पीपल का पेड़ लगाने के बाद उसे रोज जल अर्पित करना चाहिए. जैसे-जैसे ये पेड़ बड़ा होगा आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी, धन बढ़ता जाएगा. पीपल के बड़े होने तक इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए तभी हैरान करने वाले फायदे मिलेंगे.

अगर किसी पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करता है और नियमित रूप से पूजन करता है तो उसकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. इस उपाय से गरीब व्यक्ति भी धीरे-धीरे मालामाल हो सकता है. कलयुग में हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं. इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए कई प्रकार उपाय बताए गए हैं. अगर पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो यह चमत्कारी फल प्रदान करने वाला उपाय है.

शनि दोषों से मुक्ति के लिए तो पीपल के पेड़ के उपाय रामबाण हैं. शनि की साढ़ेसाती और ढय्या के बुरे प्रभावों को नष्ट करने के लिए प्रति शनिवार पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करनी चाहिए. इसके साथ ही शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक भी लगाना चाहिए. अभी पीपल से जुड़ी और भी जरुरी बात करनी है एक खास दिन है जब आपको पीपल की पूजा नही करनी है. वो कौन सा दिन आपको आगे बताउंगी. इसी शो पर लेकिन पहले एक और जरुरी जानकारी.

फैमिली गुरु: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले मंगलवार को करें ये उपाय

फैमिली गुरु: कारोबार में आ रही है समस्या तो जरूर करें ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement