नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शनि से जुड़ी जानकारियां दी है. शनिदेव प्रसन्न हो जाएं तो जिंदगी की आधी परेशानियां दूर हो जाती है. ऐसे में शो में आज किसी तरह से शनिदेव को प्रसन्न करने के बारे में बताया गया है. आप राशि के हिसाब से शनि के कुछ सरल उपाय जान लीजिए. आप भी उपाय कीजिए. फिर देखिए शनिदेव की कृपा जरुर मिलेगी.
• मेष- किसी गरीब को उड़द की दाल, काले तिल और काले रंग का कपड़ा शनिवार को दान करें.
• वृष- शनिवार या मंगलवार को चप्पल या जूते, किसी गरीब को दान करें.
• मिथुन- शनिवार को किसी कांसे के बर्तन में सरसों का तेल भरें, इसमे अपनी छाया देखें और बर्तन समेत, तेल किसी गरीब को दान कर दें या मंदिर में ही दान करें.
• कर्क- 11 कोयले और 1 लोहे की कील काले रंग के कपड़े में बांधें, फिर इसे अपने सिर से 3 बार क्लॉकवाइज घुमाएं और पानी में बहा दें, ऐसा शनिवार के दिन करें.
• सिंह- मंगलवार को मंदिर जाकर हनुमानजी के दर्शन करें और उनके पैरों का सिंदूर माथे पर लगाएं.
• कन्या- काले तिल का तेल और सरसों का तेल शनिवार को दान करें.
• तुला- शनिवार को सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर, शनिदेव को चढ़ाएं.
• वृश्चिक- शनिवार को घोड़े की नाल से बना छल्ला किसी भी हाथ की, किसी भी उंगली में पहनें.
• धनु- शनिवार की शाम को सरसों के तेल में थोड़े से काले तिल मिलाकर, मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें.
• मकर- शनिवार को काले रंग के कपड़े में 100 ग्राम काले तिल बाँधकर किसी गरीब को दान करें.
• कुंभ- शनिवार को किसी दिव्यांग को बैसाखी दान करें या बैसाखी के लिए किसी चैरिटेबिल संस्थान को दान कर दें.
• मीन- मंगलवार और शनिवार को मंदिर जाकर हनुमानजी के दर्शन करें और उनकी पूजा करें.
फैमिली गुरु: बच्चे की बीमारी और पारिवारिक कलह से छुटकारा दिलाएंगे जय मदान के महाउपाय
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो संतान को मिलेगा मनचाहा रिश्ता
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…