Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपने घर से निकाल फेंकेंगे ये चीजें तो आएगी खुशहाली

फैमिली गुरु: अपने घर से निकाल फेंकेंगे ये चीजें तो आएगी खुशहाली

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि घर से ऐसे कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको बाहर निकालना है जिससे् आपको घर में खुशहाली आए.

Advertisement
jai madaan
  • June 15, 2018 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आधा साल बचा है और शुक्रवार में आपको वो सब बता रही हूं जो लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए बहुत जरुरी है. इस साल अपने घर से कुछ चीजें निकाल कर बाहर फेंक देनी हैं.

  1. घर में टूटा कांच रखने से अशांति फैलती है और धन की कमी होती है!
  2. घर में टूटे हुए बर्तन रखना एक वास्तु दोष है जिससे घर में लक्ष्मी नाराज हो जाती है और गरीबी आती है!
  3. अगर आपका पलंग भी टूटा हुआ है तो उसे तुरंत बदल लें क्योंकि ऐसे में वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ता है और पति पत्नी के सम्बन्ध बिगड़ते हैं!
  4. अपने घर में कोई भी बंद घडी ना रखें ऐसे में तरक्की में बढ़ आती है और बनते हुए काम भी रुक जाते हैं !
  5. ध्यान रखें की घर में भगवान् की कोई भी मूर्ती खंडित ना हो वार्ना भगवान की कृपा रुक जाती है और घर में अशांति फैलती है!
  6. वास्तु के मुताबिक घर में अगर कोई भी फर्नीचर टूटा हुआ है तो इससे घर में आर्थिक कमजोरी आती है !
  7. घर में कोई भी टूटी हुई तस्वीर ना रखें ऐसे में जीवन में दुर्भाग्य आता है!
  8. घर में कोई भी ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सामान ना रखें जो टूटा हुआ हो या ख़राब हो क्योंकि इससे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है!
  9. ध्यान रखें और चेक करें की कहीं आपके घर का कोई दरवाजा टूटा हुआ तो नहीं है क्योंकि ऐसे में लक्ष्मी घर में नहीं आती! अगर कोई दरवाजा टूटा हुआ है तो उसे तुरंत ठीक करवाएं!
  10. ध्यान रखें अपने घर में या दफ्तर में कोई भी टूटा हुआ या बंद पेन ना रखें ऐसे में करियर में रुकावट और परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है!

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो मिलेगी हर काम में सफलता

फैमिली गुरु: जानिए लक्ष्मी जी को नाराज होने से रोकने के उपाय

 

Tags

Advertisement