फैमिली गुरु: इस साल का शुक्रवार लक्ष्मी जी की कृपा दिलाएगा

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ऐसी टिप्स बतायेंगी जिससे अगले साल आप बन जाएंगे धनवान. साथ ही पुजा के सही नियम के बारे में भी जानकारी देंगी. जिससे आप देवी लक्ष्मी को खुश कर सकेंगे.

Advertisement
फैमिली गुरु: इस साल का शुक्रवार लक्ष्मी जी की कृपा दिलाएगा

Aanchal Pandey

  • December 29, 2017 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने लक्ष्मी मां की पुजा के उपाय बताएं है. साथ ही लक्ष्मी मां को कैसे करें खुश. और पुजा के सही नियमों के बारे में बताया है. साल का आखिरी शुक्रवार यानि लक्ष्मी जी का दिन. शुक्रवार का दिन बहुत विशेष है. क्योंकि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर लिया तो अगले साल यानी 2018 में रुपए पैसे की दिक्कत तो नहीं होगी.

सबसे पहले लक्ष्मी जी की बात होगी. आपको अगले साल रुपए पैसे के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है. कैसे लक्ष्मी जी को नाराज करने से रोकना है आइए जानते हैं.  देवी लक्ष्मी की एक से अधिक मूर्तियां एक कमरे में ना रखें. हर शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजा-पाठ करें. अगर आपके घर में देवी लक्ष्मी की कई मूर्तियों हैं, तो उन्हें अलग-अगल कमरों में रखें या एक मूर्ति को घर में रखें और बाकी को विसर्जित कर दें. जब भी पैसे से रिलेटड कोई भी काम करने जाएं. गणेश जी को ध्यान रखें. गणेश जी की पूजा किए बिना न जाएं. गणपति को बुधवार के दिन 5 दूर्वा जरूर चढ़ाएं. सुबह उठते ही शिशा देखना अच्छा नहीं माना जाता. सुबह सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को मलकार देखें और देवी लक्ष्मी का ध्यान करें.  

अगर आपका वॉलेट या पर्स फट चुका है, तो उसे तुरंत बदलें. जो भी चीज काम की ना हो उसे पर्स में ना रखें. एक सिक्का शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी के चरणों में रखकर उसकी पूजा करें और फिर लाल कागज में लपेट कर अपने वॉलेट या पर्स में रखें.  महिलाओं से गलत व्यवहार ना करें. शुक्र भौतिक सुख का कारक ग्रह है. साथ ही स्त्री पर शुक्र का प्रभाव भी रहता है. इसलिए उनसे ताल-मेल बनाकर चलें. बहन-बेटियों को कुछ भी गलत ना कहें. आपका शुक्र मजबूत रहेगा और लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी. जीवनसाथी से तालमेल बनाए रखें और धन संबंधी मामलों में जीवनसाथी से बातचीत करके ही कोई फैसला लें. – शाम ढलने के बाद पैसे का लेने-देन खास तौर पर किसी को पैसा देने से बचें. – सोमवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा न करें.  इस दिन पीपल की पूजा करने से लक्ष्मी की बजाय घर में अलक्ष्मी का प्रवेश हो होता है. – शनिवार को शराब या अन्य किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन ना करें.

फैमिली गुरु: 2018 के 11 वरदान जो हर दुख दर्द करेंगे दूर

फैमिली गुरु: अगले साल नौकरी और प्रमोशन दिलाने वाले तरीका

 

 

Tags

Advertisement