Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इस खास मंत्र का करेंगे जप तो खत्म होंगे पति-पत्नी के झगड़े

फैमिली गुरु: इस खास मंत्र का करेंगे जप तो खत्म होंगे पति-पत्नी के झगड़े

जय मदान ने फैमिली गुरु में बताया है कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे आपके आप आपके जीवन साथी के बीच के झगड़े खत्म हों और दोनों के मन में एक दूसरे के लिए प्यार पनपे. उन्होंने परिवार को बांधे रखने वाले मंत्र बताए हैं.

Advertisement
family guru: this spell by jai madaan will make you get rid of fight with spouse
  • May 30, 2018 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जहां प्यार होना चाहिए वहां झगड़ा होता रहता है.क्या आपके घर में भी यही हालात है, बस लड़ाई झगड़ा और कुछ नहीं. ऐसे में जय मदान ने आपको कुछ उपाय बताए हैं जिससे पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. अगर पति पत्नी में दिन भर तू-तू मैं-मैं होती रहती है तो एक खास उपाय करें. बुधवार के दिन कोई भी समय चुन लें उस दिन पति पत्नी दोनों या फिर जो भी एक रखना चाहे वो कम से कम 3 घंटे का मौन व्रत धारण करें. अगर पति अपनी पत्नी से लड़ाई खत्म करना चाहते हैं तो वो भी एक काम करें. पत्नी को की बी ऐसी चीज गिफ्ट करें जो भी गिफ्ट करे उसमे सुगंध आती हो एवं चाँदी की कटोरी चम्मच से दही शक्कर पत्नी को खिलाऐं. और पति को चाहिए की कभी कभी पत्नी की मांग में सिन्दूर भरें और पत्नी पति के मस्तक पर पीला तिलक लगाएं.

एक और काम की जानकारी ले लीजिए- जो भी बहू ससुराल जाती है वो अगर ससुराल में अपने संबंध अच्छे कर ले तो ये दिक्कत अपने आप दूर हो जाएगी. आपको क्या करना है वो जान लीजिए- रोज घर में नीचे दिए इस मंत्र की 11 माला सास और बहू करें. दोनो को मिलाकर करना है तब जाकर पति पत्नी मेंप्यार बढ़ेगा. जो मंत्र पढ़ना है वो भी जान लीजिए.

‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत् क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नम:’।।

घर के इस क्लेश को दूर करने के लिए पत्नी अपने पति के तकिए के नीचे सिंदूर की पुड़िया रखे और पति पत्नी के तकिए के नीचे कपूर रखे. सुबह उठकर उस सिंदूर को घर से बाहर फेंक आएं और कपूर को जला दें.रिश्तों में बेहद खटास आ जाने पर कुछ लोग जो उपाय करते हैं, उनमें यह भी शामिल है. लाल स्याही से पति का नाम लिखें और ‘हं हनुमंते नम:’ का 21 बार जाप करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रखें. कहते हैं, ऐसा करने से पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा खत्म हो जाता है.  घर में रखें चांदी की गणेश प्रतिमा, पति-पत्नी के बीच नहीं होंगे झगड़े. ये कर सकते हैं बहुत अचूक उपाय है. घर में रखी हर चीज पर नजर रखिए. घर के अंदर कोई भी कबाड़ ना रखें. साथ ही श्रीगणेश को परिवार का देवता माना गया है. इसलिए अगर घर का लड़ाई झगड़ा दूर नहीं हो रहा है तो श्रीगणेश की आराधना से परिवार की सुख-समृद्धि और प्रेम बना रहता है. इसी वजह से गणेशजी की मूर्ति घर में रखी जाती है. श्री गणेश की चांदी की प्रतिमा घर में रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़े नहीं होते और प्रेम बढ़ता रहता है.

फैमिली गुरु: शादी में आ रही बाधा को दूर करेंगे जय मदान केे ये उपाय

फैमिली गुरु: केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, राशि के अनुसार जानें, आपके लिए किस ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे शुभ

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement