नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. शो में जय मदान ने नवरात्र के बारे में बात की है. शो में बताया गया है किच नवरात्र में मा दुर्गा के 9 रुपों को किस तरह से प्रसन्न किया जा सकता है. इनमें कमंडल, तीर-कमान, शहद का कलश, चक्र, गदा और कमल का फूल है आठवीं भुजा में माला है। माँ शेर पर सवार है. तीर-कमान, चक्र, गदा शत्रुओं के विनाश के प्रतीक हथियार है. शहद का कलश – भक्तों को लंबी आयु और अच्छी सेहतका वरदान देने के लिए है माला प्रतीक है कि अपने भक्तों को अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान देती हैं रोग, शोक और विनाश से मुक्ति के लिए माँ कूष्माण्डाकी आराधना की जाती है. इनकी पूजा से आयु, यश, बल और बुद्धि बढ़ती है
पेठा यानि कद्दू का फल मां कूष्माण्डा को बहुत पसन्द है इसलिए उन्हे इसका भोग जरुर लगाया जाता है. दूसरा मां कूष्माण्डा को saffron वाले मालपुआ का भोग भी लगया जाता है. माँ कूष्माण्डा को रात की रानी के फूल बेहद पसंद है इसलिए नवरात्र के तीसरे दिन आप पूजा में ये फूल जरुर रखिए
सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी देवता की पूजा करें फिर अन्य देवी देवताओं की पूजा करें इनकी पूजा के साथ देवी कूष्माण्डा की पूजा करें पूजा की विधि शुरू करने से पहले हाथों में रात की रानी के फूल लेकर देवी को प्रणाम करें पवित्र मन से देवी का ध्यान करते हुए . सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे.नामक मंत्र का जाप करना चाहिए. देवी की पूजा के बाद महादेव और परम पिता की पूजा करनी चाहिए श्री हरि की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ ही करनी चाहिए. इससे भक्त व श्रधालुओं को भगवती कूष्माण्डा सफलता और सुख प्रदान करती हैं
फैमिली गुरु: इस नवरात्र ये पांच उपाय दूर करेंगे सभी संकट
फैमिली गुरु : नवरात्रि पर हर सुहागिन के सिंदूर का अचूक उपाय
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…