फैमिली गुरु: मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में नवरात्र स्पेशल जय मदान ने मां प्रसन्न करने वाले अचुक उपाय के बारे में बताया है. शो में मां कूष्माण्डा को प्रसन्न करने वाला उपाय बताया है. शो में बताया है कि मां को कौन से फूल अर्पित करने से मां प्रसन्न होगी. वहीं मां को मालपुआ का भोग लगना चाहिए मालपुआ मा को काफ पसंदीदा है.

Advertisement
फैमिली गुरु: मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने वाला बीजमंत्र

Aanchal Pandey

  • October 11, 2018 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है. शो में जय मदान ने नवरात्र के बारे में बात की है. शो में बताया गया है किच नवरात्र में मा दुर्गा के 9 रुपों को किस तरह से प्रसन्न किया जा सकता है. इनमें कमंडल, तीर-कमान, शहद का कलश, चक्र, गदा और कमल का फूल है आठवीं भुजा में माला है। माँ शेर पर सवार है. तीर-कमान, चक्र, गदा शत्रुओं के विनाश के प्रतीक हथियार है. शहद का कलश – भक्तों को लंबी आयु और अच्छी सेहतका वरदान देने के लिए है माला प्रतीक है कि अपने भक्तों को अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान देती हैं रोग, शोक और विनाश से मुक्ति के लिए माँ कूष्माण्डाकी आराधना की जाती है. इनकी पूजा से आयु, यश, बल और बुद्धि बढ़ती है

पेठा यानि कद्दू का फल मां कूष्माण्डा को बहुत पसन्द है इसलिए उन्हे इसका भोग जरुर लगाया जाता है. दूसरा मां कूष्माण्डा को saffron वाले मालपुआ का भोग भी लगया जाता है. माँ कूष्माण्डा को रात की रानी के फूल बेहद पसंद है इसलिए नवरात्र के तीसरे दिन आप पूजा में ये फूल जरुर रखिए

सबसे पहले कलश और उसमें उपस्थित देवी देवता की पूजा करें फिर अन्य देवी देवताओं की पूजा करें इनकी पूजा के साथ देवी कूष्माण्डा की पूजा करें पूजा की विधि शुरू करने से पहले हाथों में रात की रानी के फूल लेकर देवी को प्रणाम करें पवित्र मन से देवी का ध्यान करते हुए . सुरासम्पूर्णकलशं रूधिराप्लुतमेव च दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे.नामक मंत्र का जाप करना चाहिए. देवी की पूजा के बाद महादेव और परम पिता की पूजा करनी चाहिए श्री हरि की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ ही करनी चाहिए. इससे भक्त व श्रधालुओं को भगवती कूष्माण्डा सफलता और सुख प्रदान करती हैं

फैमिली गुरु: इस नवरात्र ये पांच उपाय दूर करेंगे सभी संकट

फैमिली गुरु : नवरात्रि पर हर सुहागिन के सिंदूर का अचूक उपाय

 

Tags

Advertisement