Advertisement

Family Guru: नेगेटिव एनर्जी के डर से बचाने वाले 10 अचूक उपाय

Family Guru: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में नेगेटिव एनर्जीन से बचाने के 10 अचूक उपाय के बारे में बताया है. रोज रात को सोते समय हनुमान चालीसा का एक बार पाठ करके सोएं, आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे. रात में किसी भी तरह का डर लगता हो तो अपने सिरहाने के नीचे एक पीपल की जड़ तथा उसकी टहनी का छोटा सा टुकड़ा रखें

Advertisement
these tips will help you getting job
  • October 21, 2018 7:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में नेगेटिव एनर्जी के डर को बचाने के लिए 10 अचूक उपाय के बारे में बताया है. इन उपाय को करने से किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी आपको परेशान नहीं करेंगी सरसों के तेल का या शुद्ध घी का दिया जलाकर काजल बना लें यह काजल लगाने से भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी आदि से रक्षा होती है और बुरी नजर से भी रक्षा होती है

1. ॐ या रुद्राक्ष का अभिमंत्रित लॉकेट गले में पहने और घर के बाहर एक त्रिशूल में जड़ा ॐ का प्रतीक दरवाजे के ऊपर लगाएं. सिर पर चंदन, केसर या भभूति का तिलक लगाएं हाथ में मौली बांध कर रखें
2. सरसों के तेल का या शुद्ध घी का दिया जलाकर काजल बना लें यह काजल लगाने से भूत, प्रेत, पिशाच, डाकिनी आदि से रक्षा होती है और बुरी नजर से भी रक्षा होती है
3. घर में रात को भोजन के बाद सोने से पहले चांदी की कटोरी में मंदिर पर कपूर तथा लौंग जला दें इससे डर दूर होगा.
4. पुष्य नक्षत्र में धतूरे का पौधा ले लीजिए उसे धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा धरती में समा जाएं इस उपाय से घर में निगेटिव एनर्जी नहीं रहेगी.

5. अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें यह नियमित रूप से करें, आपका घर निगेटिव एनर्जी से मुक्त हो जाएगा.
7. गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान करें यह एक साल तक करें, निगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिलेगा.
8. मां काली के लिए उनके नाम से प्रतिदिन अच्छी तरह से पवित्र की हुई दो अगरबत्ती सुबह और दो दिन ढलने से पूर्व लगाएं और उनसे घर और शरीर की रक्षा करने की प्रार्थना करें.
9. हनुमान चालीसा और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी का श्रृंगार करें व चोला चढ़ाएं
10. मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ शुरू करें यह डर और भय को भगाने का सबसे अच्छा उपाय है

रोज रात को सोते समय हनुमान चालीसा का एक बार पाठ करके सोएं, आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे. रात में किसी भी तरह का डर लगता हो तो अपने सिरहाने के नीचे एक पीपल की जड़ तथा उसकी टहनी का छोटा सा टुकड़ा रखे ये दोनों ही सूर्यास्त से पहले तोड़े, सूर्यास्त होने की स्थिति में अगले दिन ही पेड़ की जड़ और टहनी तोड़े कभी भी उत्तर तथा पश्चिम दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए. ऎसा करने से शरीर के मैग्नेटिक करंट में बाधा पहुंचती है और दिमाग बैचेन हो जाता है अक्सर इन दिशाओं में सिर करके सोने वाले चौंक कर उठ जाते हैं. पूर्व को सोने के लिए सबसे अच्छी दिशा माना जाता है. इस दिशा में सिर तथा पश्चिम में पैर करके सोने से अच्छी नींद आती है और बुरे सपनों से भी निजात मिलती है.

Family guru show on dussehra 2018 : क्या आपकी जेब में नहीं टिकता पैसा या फिर लग गई है आपके व्यापार को नजर तो अपनाइए ये अचूक उपाय

Family Guru 2018: इस उपाय से राम भक्त हनुमान की कृपा मिलेगी

Tags

Advertisement